फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने सोमवार (22 अगस्त) की रात एक व्यक्ति की पीटकर हत्या (people murder in firozabad) कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
यह घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र फिरोजाबाद के खेड़ा मोहल्ले की है. रामगोपाल (45 वर्ष) पेशे से हलवाई है. सोमवार की रात रामगोपाल घर के बाहर सोया हुआ था. रात में तभी कुछ लोगों ने रामगोपाल हमला कर दिया और उसकी जमकर (person sleeping beaten to death) पिटाई की. इससे उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी चारपाई को भी जला दिया था. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें: बदायूं में दारोगा को पीटा फाड़ दी वर्दी, देखें वीडियो
मृतक का शव मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत ले लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मृतक (people murder in firozabad) के शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: कौशांबी में आर्थिक तंगी के चलते दंपति ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी की मौत