फिरोजाबाद: कारखाने की चिमनी से बोल्ट टूटकर मासूम बच्ची के सिर में धंसने के बाद इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है. बुधवार की सुबह बच्ची आगरा के एक निजी अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई. घटना के तत्काल बाद बीते मंगलवार को ही गंभीर रूप से घायल बच्ची का अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था. लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका है.
बता दें घटना दक्षिण थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया के पास की है. बीते मंगलवार को हुमायूंपुर निवासी राकेश की 4 वर्षीय बेटी अनुष्का अपनी मां के साथ दवा लेने के लिए बाजार जा रही थी. तभी रास्ते में कारखाने की निर्माणाधीन चिमनी से एक बोल्ट टूटकर बच्ची के सिर में जा घुसा. इसके बाद परिजनों बच्ची को जिले के एक प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया. नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया. मंगलवार की शाम को ही डॉक्टरों ने बच्ची का ऑपरेशन किया था. लेकिन इसके बादजूद बच्ची की जान चली गई.
यह भी पढे़ं:महिला ग्राम प्रधान के पति की दबंगई: पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि घटना से नाराज परिजनों ने कारखाने में हंगामा भी किया था. परिजनों ने मांग की थी कि इलाज में खर्च पैसों की भरपाई की कारखाना प्रबंधन से मांग की थी. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया था. इस सब के बाद किसी तरह पैसों का इंतजाम कर परिजनों ने बच्ची का ऑपरेशन कराया था. हालांकि इन सब कोशिशों के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका है. फिलहाल बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप