फिरोजाबाद: कोतवाली टूण्डला पुलिस ने रविवार को एक फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार (Fake inspector arrested for recovery in Firozabad) किया है, जिसका वजन 180 किलो बताया जा रहा है. आरोपी पुलिस की वर्दी में वाहनों की चेकिंग और चालान के नाम पर उनसे अवैध वसूली करता था. पकड़ा गया आरोपी गाजियाबाद जनपद का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस निरीक्षक का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है.
गिरफ्तार (Fake inspector arrested in Firozabad) आरोपी का नाम मुकेश यादव पुत्र राम किशन यादव निवासी मकान नंबर 320 कड़कड़ मांडल साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद का है. सीओ टूण्डला हरिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी कार संख्या डीएल 1 सीटी 2958 में चलता है और पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों को चैक करता है और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की धमकी देकर उनसे वसूली भी करता है. टूण्डला पुलिस द्वारा आरोपी को उसायनी गांव के पास बाईपास से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- दुकान से नोटबुक लेने गया था बच्चा, अगले दिन खेत में मिला सिर कटा हुआ शव
फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद पुलिस ने ऐसे दो जालसाजों को (Fake inspector arrested in Firozabad) गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को लूटते थे. इन जालसाजों के निशाने पर वह लोग रहते थे, जो बैंक से पैसा निकालकर ले जाते थे. कुछ दिनों पहले ही इन बदमाशों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे थे.
पढ़ें- मथुरा में अजय देवगन की थैंक गॉड फिल्म पर बवाल, कायस्थ महासभा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला