बुलंदशहर: जिले में दूषित खाना खाने से 14 लोगों की हालत बिगड़ गयी. फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार हुए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद सीएमएस राजीव प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी लोगों का हाल-चाल पूछा. सभी लोग कूटू का आटा और पालक खाने से बीमार बताए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह नाश्ता करने के बाद कई लोग बीमार हो गए. संस्थान ने आनन-फानन बीमार होने वाले सभी मरीजों को जिला अस्पताल बुलंदशहर इमरजेंसी में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बताया कि छात्राओं को भर्ती करने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मरीजों ने चक्कर आने, पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की थी. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल में पहुंचकर बीमार छात्राओं का हालचाल जाना.
इसे भी पढ़ेंः जालौन: भंडारे का दूषित खाना खाने से 26 से अधिक श्रद्धालु बीमार
बीमार होने के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. सीएमओ ने प्रारंभिक जांच के बाद दो टीमों को उन सभी जगह भेजा है जहां इस तरह की एक मामला सामने आया है. एक टीम को पानी के नमूने लेकर जांच करने के लिए लगाया गया है. उन सभी दुकानदारों और आसपास के इलाके में खाद्यान्न की दुकानों पर खाने एवं इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं. अभी सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. लगातार स्वास्थ्य विभाग उन पर निगाह बनाया हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप