बरेली: यूपी में जनसंख्या को स्थिर करने के लिए पिछले दिनों सीएम योगी ने जनसंख्या नियंत्रण नीति (Population Control Policy) का एलान किया था. इसका समर्थन मुस्लिम समाज की महिलाएं भी लगातार कर रही हैं. तीन तलाक और पीड़िताओं के हक की लड़ाई लड़ने वाली यास्मीन जहां ने कहा कि महिलाओं को पैर की जूती समझने वालों को सरकार की ये नीति गलत लग रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को बच्चे पैदा करने की मशीन समझने वालों को तकलीफ हो रही है. यास्मीन जहां ने बेबाकी से एक के बाद एक तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपनी राय रखी है.
महिलाओं को बच्चे पैदा करने की मशीन समझने वालों को हो रही तकलीफ: यास्मीन जहां - सामाजिक कार्यकर्ता यास्मीन जहां
नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष यास्मीन जहां ने जनसंख्या नियंत्रण नीति ( Population Control Policy in Uttar Pradesh)पर योगी सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को बच्चे पैदा करने की मशीन समझने वालों को तकलीफ हो रही है.
बरेली: यूपी में जनसंख्या को स्थिर करने के लिए पिछले दिनों सीएम योगी ने जनसंख्या नियंत्रण नीति (Population Control Policy) का एलान किया था. इसका समर्थन मुस्लिम समाज की महिलाएं भी लगातार कर रही हैं. तीन तलाक और पीड़िताओं के हक की लड़ाई लड़ने वाली यास्मीन जहां ने कहा कि महिलाओं को पैर की जूती समझने वालों को सरकार की ये नीति गलत लग रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को बच्चे पैदा करने की मशीन समझने वालों को तकलीफ हो रही है. यास्मीन जहां ने बेबाकी से एक के बाद एक तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपनी राय रखी है.