बरेली: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर कोई दो पक्षों में मारपीट हुई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें चिकन बिरयानी की दुकान के लोग, दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला करते नजर आ रहे हैं. ये वारदात पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
गुरुवार को बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी इलाके में चिकन बिरयानी की दुकान पर नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गयी थी. कार्रवाई से नाराज चिकन बिरयानी दुकानदार ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के नेता अंकित भाटिया पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट के बाद हिंदू संगठनों ने कई घंटे तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.
सोनभद्र में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो पत्रकारों को मारी गोलियां
चिकन बिरयानी की दुकान पर हुई कार्रवाई के बाद गुस्साए दुकानदारों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. हमले का नज़ारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि बरेली के मेयर ने एक पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके बाद नगर निगम टीम ने चिकन बिरयानी की दुकान पर कुछ कार्रवाई की. इससे नाराज़ लोगों ने वहां खड़े लोगों पर हमला कर दिया. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप