बरेली: जिले के सैटेलाइट बस स्टैण्ड पर लोगों को सड़क पर बैठाकर फायर ब्रिगेड के कर्मियों से उनके ऊपर कैमिकल की स्प्रे की गई. इस दौरान कुछ लोगों और कुछ बच्चों की आंखों में जलन होने लगी. यह सभी लोग दिल्ली, नोएडा, हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों से लौटकर आए थे.
रविवार को बरेली में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके बाद आनन-फानन में ऐसी सभी जगहों को सैनेटाइज किया गया, जो संक्रमित हो सकते हैं. इसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम ने सैटेलाइट बस स्टैण्ड पर केमिकल से धुलाई की. इस दौरान वहां देश भर से आये लोगों को सड़क पर बैठा दिया गया.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- यूपी वासियों के लिए कराई जाए खाने की व्यवस्था
इसके बाद सभी लोगों से कहा गया कि वह अपनी आंखे बंद कर लें. इसके बाद सभी पर केमिकल से बारिश कर दी गई. इस दौरान कई लोगो की आंखों में भी सोडियम हाइपोक्लोराइड कैमिकल चला गया, जिससे लोगों की आंखों में जलन होने लगी.