बरेली: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में दो सगी मौसेरी बहनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (suicide by consuming poison) का प्रयास किया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दूसरी जिंदगी और मौत (life and death) से जूझ रही है. बताया जा रहा है कि जहर खाने से पीछे एक किशोरी को उसके भाई ने डांट दिया था, जिससे नाराज होकर एक ने जहर खाया तो दूसरे ने भी उसके साथ जहर खा लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 2 सगी मौसेरी बहनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जहर खाने के पीछे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही सही स्थिति साफ हो पाएगी.
इसे भी पढ़ेंः महोबा: जेठ ने चाकू से रेता बहू का गला, फिर जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
गौरतलब है कि, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के डंडिया फैजुल्ला में रहने वाली काजल और तुलसी दोनों सगी मौसेरी बहनें हैं और एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. एक की उम्र जहां लगभग 16 साल है तो वहीं, दूसरी की उम्र 14 साल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर भाई ने रविवार को डांट दिया. जिसके बाद उसने सल्फास दुकान से खरीद कर खाने को लेकर आई और यह बात जैसे ही दूसरी मौसेरी बहन को पता चली तो उसने भी साथ में ही जान देने की बात कही. बताया जा रहा है कि दोनों बहनों ने एक साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया और जैसे ही यह जानकारी घर वालों को हुई तो घरवालों ने तुरंत नवाबगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दोनों को भर्ती कराया, जहां रविवार की देर रात इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः महोबा: छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या