बरेली: यूपी सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्रालय में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार आज बरेली पहुंचे. राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी में लगभग 8000 करोड़ रुपये गन्ना किसानों का बकाया है. जिसे अगले सत्र शुरू होने से पहले भुगतान कर दिया जाएगा. गुड को ब्रांडेड कर मार्केट में उतारा जाएगा.
सर्किट हाउस में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि बीएसपी और सपा की पिछली सरकारों में गन्ना किसानों का जितना भुगतान होता था. उससे कई गुना ज्यादा हमारी सरकार में उनका भुगतान हुआ है. जिन गन्ना मिलों पर किसानों का बकाया है उनके लिए नोटिस भेज दिए गए हैं. अगला सत्र शुरू होने से पहले गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को करा दिया जाएगा. वहीं राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 8000 करोड़ रुपये चीनी मिलों पर किसानों का गन्ने का भुगतान बकाया है.
यह भी पढ़ें-अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बेहूदा मजाक है- नरेश टिकैत
गुड़ को ब्रांडेड करने की प्लानिंग: मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि रोहिलखंड मंडल में गन्ने की पैदावार अधिक होती है. उससे गुड़ भी बनाया जाता है. गुड़ की ब्रांडिंग कर उसकी अच्छी पैकिंग कर मार्केट में बेचा जाए., ताकि गुड़ का अच्छा दाम मिल सके. जब बाजार में गुड़ की ब्रांडिंग कर बेचा जाएगा तो किसान का गन्ना भी महंगे दामों पर गुड़ बनाने वाले खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी प्लानिंग है कि आने वाले समय में गुड़ की ब्रांडिंग कर बाजार में उतारा जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार गन्ने से गुड़ बनाने वालों के साथ बैठक कर इस पर विचार करेंगे.
अग्निपथ योजना को लेकर नौजवानों के विरोध प्रदर्शन के सवाल पर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि कुछ लोग नौजवानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. नौजवान समझदार हैं और हमारे पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने अग्निपथ के बारे में समझाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप