बरेली : यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती जिला स्तरीय समिति की बैठक लेने बरेली पहुंची. उन्होंने बैठक में कहा कि ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड बनाकर भारत सरकार की तरफ से किन्नर समाज को असली पहचान दी जाएगी. साथ ही योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जाहिर की.
उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती बरेली में जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समिति की बैठक में भाग लेने पहुंची. यहां किन्नरों के उत्थान को लेकर चर्चा होनी थी. बैठक में उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती पहले पहुंच गई लेकिन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवान समय पर नहीं पहुंचे.
जिम्मेदार अधिकारियों के मीटिंग में लेट आने पर सोनम चिश्ती ने जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप लोग हमको किन्नरी समझते हैं, आप तो आईएएस हैं. हम मुख्यमंत्री जी को अपना इस्तीफा दे देंगे. हम आप लोगों के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा करना चाहते हैं लेकिन आप इस तरह से हमारे साथ कर रहे हैं तो फिर आम जनता के साथ क्या करेंगे.
सोनम चिश्ती ने आगे कहा कि उन्होंने सरकार से 208 करोड़ की मांग की है जिससे किन्नर समाज के कल्याण के लिए काम किया जा सके. हमने इसका प्रचार 75 जिलों में रथ यात्रा निकालकर भी किया है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड (transgender id card) बन रहे है. जिसके पास कार्ड होगा, वही असली किन्नर कहलाएगा. गरिमा गृह स्कीम के तहत किन्नरों के कल्याण के लिए आश्रय स्थल बनाने का भी काम किया जाएगा.
सोनम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि योगी आदित्यनाथ स्वस्थ रहें. देश के प्रधानमंत्री बनें. वह किन्नर समाज के लिए अच्छी सोच रखते हैं. इसलिए उनका आभार व्यक्त करती हूं.
सोनम ने किन्नर समाज से अपील करते हुए कहा कि सभी किन्नर ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड बनवा लें. अगर किसी भी किन्नर समाज के व्यक्ति को कोई कानूनी सहायता की जरूरत या कोई और समस्या होती है तो इसके समाधान के लिए वह हर पल-हर वक्त तैयार हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप