ETV Bharat / city

मीरगंज के गांव बीथम नौगवा में 132 केवीए का बिजली घर बनकर तैयार, आपूर्ति शुरू

बरेली में मीरगंज के गांव बीथम नौगवा में 132 केवीए का बिजली घर बनकर तैयार हो गया है. 26.15 करोड़ की धनराशि से बने इस बिजलीघर ने बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी है.

मीरगंज में 132 केवीए का बिजली घर
मीरगंज में 132 केवीए का बिजली घर
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:16 PM IST

बरेली: मीरगंज के गांव बीथम नौगवा में 132 केवीए का बिजली घर बनकर तैयार हो गया है. मीरगंज के विघुत उपकेंद्र अभी नए बिजली घर से नहीं जुड़े हैं. नए बिजली घर से आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. निर्माण कंपनी ने बिजली घर को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन को हैंड ओवर कर दिया है। 132 केवीए के बिजली घर को सीबीगंज बिजली घर से बिजली सप्लाई की जा रही है. मीरगंज का बिजली घर बिलासपुर गुलाबवाड़ी को 132 केवीए बिजली की आपूर्ति कर रहा है. नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़ पाए हैं.

नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं
नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं
ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के जेई दीपक कुमार ने बताया बिजली घर बन चुका है. बिजली घर से बिलासपुर गुलाबवाड़ी को बिजली दी जा रही है. मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं. हम उपकेंद्रों को बिजली देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नए बिजली घर में 40-40 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं. एक ट्रांसफार्मर से मीरगंज के ग्रामीण और नगरीय उपकेंद्रों को बिजली सप्लाई होगी. दूसरे से फतेहगंज पश्चिमी और शाही के उपकेंद्रों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इस समय मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी को परसाखेड़ा से और शाही को दोहना से बिजली मिलती है.
नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं
नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं
ये भी पढ़ें 'भारत में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज' : मुनव्वर राना


132 केवीए बिजली घर से उपकेंद्रों तक बिजली की नई लाइनें बननी हैं. लाइनें अभी बनीं नहीं हैं. लाइनें माध्यमिक कार्य खंड विभाग द्वारा बनाई जायेंगी. विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया बिजली डिस्टीब्यूशन को अभी शासन से पैसा नहीं मिला है. इसके जल्द मिलने की उम्मीद है. एसडीओ हरिओम पंवार ने बताया अधिकारी गत दिनों इस संबंध में आए थे. सर्वे हो गया है. लाइन निर्माण का मामला प्रोसेस किया जा रहा है.

बिजलीघर से बिजली की आपूर्ति शुरू
बिजलीघर से बिजली की आपूर्ति शुरू
विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया मीरगंज के गांव हुरहुरी, कपूरपुर, हल्दी कला, कुड़का नगरिया, बकैनिया वीरपुर, दौली जवाहरपुर और रफियावाद में 33/11 केवीए के उपकेंद्र केंद्र सरकार को योजना के तहत बनेंगे. इनके प्रस्ताव बिजली विभाग से शासन को जा चुके हैं. इसी योजना में गांवों में तार हटाकर केबिल लगाया जाएगा.

बरेली: मीरगंज के गांव बीथम नौगवा में 132 केवीए का बिजली घर बनकर तैयार हो गया है. मीरगंज के विघुत उपकेंद्र अभी नए बिजली घर से नहीं जुड़े हैं. नए बिजली घर से आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. निर्माण कंपनी ने बिजली घर को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन को हैंड ओवर कर दिया है। 132 केवीए के बिजली घर को सीबीगंज बिजली घर से बिजली सप्लाई की जा रही है. मीरगंज का बिजली घर बिलासपुर गुलाबवाड़ी को 132 केवीए बिजली की आपूर्ति कर रहा है. नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़ पाए हैं.

नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं
नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं
ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के जेई दीपक कुमार ने बताया बिजली घर बन चुका है. बिजली घर से बिलासपुर गुलाबवाड़ी को बिजली दी जा रही है. मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं. हम उपकेंद्रों को बिजली देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नए बिजली घर में 40-40 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं. एक ट्रांसफार्मर से मीरगंज के ग्रामीण और नगरीय उपकेंद्रों को बिजली सप्लाई होगी. दूसरे से फतेहगंज पश्चिमी और शाही के उपकेंद्रों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इस समय मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी को परसाखेड़ा से और शाही को दोहना से बिजली मिलती है.
नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं
नए बिजली घर से मीरगंज के उपकेंद्र अभी नहीं जुड़े हैं
ये भी पढ़ें 'भारत में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज' : मुनव्वर राना


132 केवीए बिजली घर से उपकेंद्रों तक बिजली की नई लाइनें बननी हैं. लाइनें अभी बनीं नहीं हैं. लाइनें माध्यमिक कार्य खंड विभाग द्वारा बनाई जायेंगी. विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया बिजली डिस्टीब्यूशन को अभी शासन से पैसा नहीं मिला है. इसके जल्द मिलने की उम्मीद है. एसडीओ हरिओम पंवार ने बताया अधिकारी गत दिनों इस संबंध में आए थे. सर्वे हो गया है. लाइन निर्माण का मामला प्रोसेस किया जा रहा है.

बिजलीघर से बिजली की आपूर्ति शुरू
बिजलीघर से बिजली की आपूर्ति शुरू
विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया मीरगंज के गांव हुरहुरी, कपूरपुर, हल्दी कला, कुड़का नगरिया, बकैनिया वीरपुर, दौली जवाहरपुर और रफियावाद में 33/11 केवीए के उपकेंद्र केंद्र सरकार को योजना के तहत बनेंगे. इनके प्रस्ताव बिजली विभाग से शासन को जा चुके हैं. इसी योजना में गांवों में तार हटाकर केबिल लगाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.