बरेली: प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दिनदहाड़े बदमाश हथियारों के दम पर उगाही कर रहे हैं. शहर में एक नया मामला सामने आया है जिसमें कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक रियल स्टेट व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांग की.
दिनदहाड़े तमंचों के बल पर घर में घुसे बदमाश
रियल स्टेट कारोबारी लक्ष्मी नारायण के ऑफिस में बदमाशों ने जबरन घुसकर धमकाया और 20 लाख की रंगदारी मांगी. हालांकि ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई है. वहीं पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ केस दर्जकर तलाश शुरू कर दी है.
कारोबारी ने बताई पूरी घटना
रियल स्टेट कारोबारी की माने तो जब वो अपने ऑफिस में बैठे था तभी करीब आधा दर्जन बदमाश हथियार लेकर जबरन घुस आए. कारोबारी के मुताबिक सभी के हाथों में तमंचा था. इसके अलावा कुछ लोग बाहर भी खड़े थे. अंदर आते ही उन्होंने कारोबारी के सीने पर तमंचा तान दिया और धमकी देते हुए 20 लाख की रंगदारी देने को कहा. बदमाशों ने कारोबारी को धमकी देते हुए कहा कि पैसे देने में अगर आनाकानी की या पुलिस को खबर की तो जान से हाथ धो बैठोगे.