बरेली: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल की पूरी जानकारी ली और मरीजों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को भी बेहतर इलाज करने को कहा.
कांग्रेस पर साधा निशाना
बरेली पहुंचे यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सत्ता से बाहर हैं और कांग्रेस बेरोजगार है. आधी कांग्रेस जेल में है और आधी कांग्रेस बेल पर है. वो ट्वीटर की राजनीति करती हैं. प्रदेश में हमें जो जर्जर व्यवस्था विरासत में मिली थी. हर क्षेत्र में 15 साल का कुशासन था.
जनता ने हमें दिया आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के समर्थन में जिले में सपा और बसपा की सरकार रही. सपा-बसपा के समर्थन से कांग्रेस ने 10 साल केंद्र में देश को लूटने का काम किया. इसलिए आत्मचिंतन करके, गिरेबान में झांककर देख लें कि कितने पाप कांग्रेस ने इस देश मे किये हैं. सुधार के लिए जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. हम सुधार भी कर रहे हैं और बेहतर सुविधाएं जनता को कैसे दें, उस पर भी काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोर्ट निर्माण के बजट में बड़ी हेराफेरी, 5 पर कार्रवाई
लंबे समय तक लोगों ने मंदिर के नाम पर राजनीति की. हिन्दू-मुसलमानों को आपस में लड़ाने का काम किया. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि वहां राम मंदिर बने. तीन महीने के अंदर जो ट्रस्ट बनाने को कोर्ट ने कहा है उस पर भी कम चल रहा है. अयोध्या का सम्पूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता में है. सरयू के किनारे रामलला की भव्य मूर्ति बन रही है. पर्यटन के लिए वहां लाखों श्रद्धालू आते हैं, उसके लिए भी सरकार काम कर रही है.
-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री