बरेली: शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. बरेली में जूही सिंह ने कहा कि 2022 में लाल टोपी से बीजेपी सरकार को खतरा है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करके यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति तैयार की.
लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर 2022 के चुनाव की रणनीति बनायी. शनिवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल प्रयागराज में पहुंचे. यहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समाजवादी छात्र सभा, समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी यूथ ब्रिगेड और समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की.
प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियो को बताया कि किस तरह से 2022 का चुनाव जीतने के लिए उन्हें काम करना है.जनता के बीच किन मुद्दों के साथ जाकर लोगों को सरकार की नाकामियों को बताने का काम करना है. ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को सपा के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करना है, जिससे 2022 में यूपी में सपा की सरकार बन सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप