बरेली: जिले के अलीगंज थाने की पुलिस (Aliganj Police Station) ने फर्जी दस्तावेज बनवा कर रह रही घुसपैठिया बांग्लादेशी महिला को उसके पति सहित गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी महिला सात साल पहले पश्चिम बंगाल के झोलाछाप डॉक्टर से शादी कर बरेली आकर रहने लगी थी, जिसके बाद यही उसने वोटर कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर अपना पासपोर्ट भी बनवा लिया था.
इसके बाद एजेंसी की सूचना पर पुलिस ने महिला को उसके पति समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरेली के अलीगंज इलाके में पश्चिम बंगाल का एक झोलाछाप डॉक्टर समरेंद्र मंडल अपनी क्लीनिक चलाता है और यही किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि समरेंद्र मंडल पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसने बांग्लादेश के रहने वाली विनती विवा मंडल से बांग्लादेश में शादी की और बाद में उसने बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र में अपनी क्लीनिक चलाकर परिवार साथ रहने लगा.
धीरे-धीरे उसने अपनी पत्नी के वोटर कार्ड, आधार कार्ड और राशन कार्ड सहित तमाम दस्तावेज फर्जी तरह से बरेली के बनवा ली है. विनती ने अपना पासपोर्ट बरेली के अलीगंज थाने क्षेत्र के पते पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 2021 में बनवा कर बांग्लादेश में रह रही अपनी मां को देखने चली गई, जहां बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान उसके दो पासपोर्ट होने की जानकारी हुई और बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने उसको वापस लौटा दिया.
उसकी सूचना बरेली के पासपोर्ट कार्यालय और जिला पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने वाली विनती और फर्जी दस्तावेज तैयार करने में उसका सहयोग करने के आरोप में उसके पति समरेंद्र मंडल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
बीमार मां से मिलने गई थी बांग्लादेशी महिला
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के पते पर अपना पासपोर्ट बनवाने वाली बांग्लादेशी महिला विनती बांग्लादेश में अपनी मां को देखने गई थी, जहां बॉर्डर पर पासपोर्ट जांच के दौरान बांग्लादेश के होने की जानकारी हुई और इसी जानकारी के आधार पर बरेली के अलीगंज थाने ने बांग्लादेश के रहने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में बांग्लादेश के महिला की अलीगंज थाने की पुलिस को तलाश थी पर वह ससुराल पश्चिम बंगाल चली गई थी और उसके आने का पुलिस इंतजार कर रही थी. विनती शनिवार को अपनी ससुराल पश्चिम बंगाल से ही लौटकर बरेली आई थी और उसके आते ही अलीगंज थाने की पुलिस ने उसे और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि अलीगंज पुलिस ने बंगलादेश की रहने वाली एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है. महिला ने पहचान छिपा कर आधार कार्ड आदि बनवा लिया था और इसी आधार पर भारत का पासपोर्ट भी बनवा लिया था. उन्होंने बताया कि एजेंसी की सूचना पर महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप