ETV Bharat / city

पैसों की लालच में बीए की छात्रा बन गई तस्कर, झारखंड से अफीम की सप्लाई करने आए 5 लोग गिरफ्तार

बरेली में झारखंड से अफीम की सप्लाई देने आई बीए की छात्रा को 5 लोगों सहित एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से 5 किलो अफीम बरामद की है.

etv bharat
बरेली में झारखंड से अफीम की सप्लाई
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:29 AM IST

बरेली: चंद पैसों की लालच में झारखंड की बीए की छात्रा अपनी भाभी के साथ अफीम तस्कर बन गई. बरेली में अफीम की तस्करी करने आई नंद, भाभी सहित 5 तस्करों को बरेली की एसटीएफ यूनिट ने शनिवार रात गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से 5 किलो अफीम भी बरामद की. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं.

बरेली की एसटीएफ यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड से कुछ लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर बरेली सप्लाई देने आ रहे हैं. इसी सूचना पर एसटीएफ की टीम ने बरेली के कोतवाली क्षेत्र के चौपला चौराहा के पास घेराबंदी कर एक छात्रा और उसकी भाभी सहित चार लोगों को जब हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (अफीम) हम चतरा से लेकर बरेली में रहने वाली झारखंड की राधा डांगी को सप्लाई देनी थी. लेकिन, सप्लाई देने से पहले एसटीएफ की टीम ने तस्कर योगेन्द्र, अजय, लक्ष्मी, अंजली को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अवैध मादक पदार्थ (अफीम) की सप्लाई लेने वाली राधा डांगी को भी गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ की गिरफ्त में आए अफीम तस्करों में अंजलि स्नातक की छात्रा है. वह अपनी भाभी लक्ष्मी के साथ अफीम की सप्लाई देने के लिए बरेली आई थी. बरेली एसटीएफ यूनिट ने अंजलि और उसकी भाभी लक्ष्मी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-माफिया ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की 11 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क

एसटीएस बरेली यूनिट के प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए झारखंड के अफीम तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से हैं. पैसों की जरूरत के चलते करियर के रूप में अफीम की सप्लाई देने बरेली आए थे. झारखंड से बरेली अफीम पहुंचाने के लिए उन्हें 4000 रुपये मिलते थे. पैसों की लालच में आकर वह इस धंधे में लिप्त हो गए.

बरेली की एसटीएफ यूनिट ने योगेन्द्र कुमार डांगी पुत्र चन्द्रिका डांगी, निवासी ग्राम और पोस्ट गिधौर थाना चतरा झारखण्ड, अजय यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम, बाराबंकी पोस्ट टटरा थाना राजपुर चतरा झारखण्ड, लक्ष्मी देवी पत्नी भरत राना निवासी ग्राम करीवासन पोस्ट और थाना कटकम सण्डी हजारीबाग झारखण्ड, अंजली धान पुत्री स्वः किशोरी धान, निवासी ग्राम करीवासन पोस्ट व थाना कटकम सण्डी हजारीबाग झारखण्ड, राधा डांगी पत्नी फूल कुमार निवासी ग्राम रामगण थाना पतरातू हजारीबाग झारखण्ड को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े-मेरठ में हुए प्रदीप हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ने डेढ़ लाख में तय किया था हत्या का सौदा

बरेली: चंद पैसों की लालच में झारखंड की बीए की छात्रा अपनी भाभी के साथ अफीम तस्कर बन गई. बरेली में अफीम की तस्करी करने आई नंद, भाभी सहित 5 तस्करों को बरेली की एसटीएफ यूनिट ने शनिवार रात गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से 5 किलो अफीम भी बरामद की. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं.

बरेली की एसटीएफ यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड से कुछ लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर बरेली सप्लाई देने आ रहे हैं. इसी सूचना पर एसटीएफ की टीम ने बरेली के कोतवाली क्षेत्र के चौपला चौराहा के पास घेराबंदी कर एक छात्रा और उसकी भाभी सहित चार लोगों को जब हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (अफीम) हम चतरा से लेकर बरेली में रहने वाली झारखंड की राधा डांगी को सप्लाई देनी थी. लेकिन, सप्लाई देने से पहले एसटीएफ की टीम ने तस्कर योगेन्द्र, अजय, लक्ष्मी, अंजली को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अवैध मादक पदार्थ (अफीम) की सप्लाई लेने वाली राधा डांगी को भी गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ की गिरफ्त में आए अफीम तस्करों में अंजलि स्नातक की छात्रा है. वह अपनी भाभी लक्ष्मी के साथ अफीम की सप्लाई देने के लिए बरेली आई थी. बरेली एसटीएफ यूनिट ने अंजलि और उसकी भाभी लक्ष्मी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-माफिया ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की 11 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क

एसटीएस बरेली यूनिट के प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए झारखंड के अफीम तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से हैं. पैसों की जरूरत के चलते करियर के रूप में अफीम की सप्लाई देने बरेली आए थे. झारखंड से बरेली अफीम पहुंचाने के लिए उन्हें 4000 रुपये मिलते थे. पैसों की लालच में आकर वह इस धंधे में लिप्त हो गए.

बरेली की एसटीएफ यूनिट ने योगेन्द्र कुमार डांगी पुत्र चन्द्रिका डांगी, निवासी ग्राम और पोस्ट गिधौर थाना चतरा झारखण्ड, अजय यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम, बाराबंकी पोस्ट टटरा थाना राजपुर चतरा झारखण्ड, लक्ष्मी देवी पत्नी भरत राना निवासी ग्राम करीवासन पोस्ट और थाना कटकम सण्डी हजारीबाग झारखण्ड, अंजली धान पुत्री स्वः किशोरी धान, निवासी ग्राम करीवासन पोस्ट व थाना कटकम सण्डी हजारीबाग झारखण्ड, राधा डांगी पत्नी फूल कुमार निवासी ग्राम रामगण थाना पतरातू हजारीबाग झारखण्ड को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े-मेरठ में हुए प्रदीप हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ने डेढ़ लाख में तय किया था हत्या का सौदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.