प्रयागराज: प्रयाग लीगल एड क्लीनिक (Prayag Legal Aid Clinic) की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में कर्नलगंज थानाक्षेत्र में स्नातक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर पत्र याचिका गुरुवार को दाखिल की गई.
याचिका में मुख्य न्यायाधीश से घटना का स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई करने की मांग की गई. याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार मिशन शक्ति के नाम से महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है. ऐसे अपराधों पर नियंत्रण के लिए क्या कदम सरकार उठा रही है, इसको लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती.
ये भी पढ़ें- कानपुर में मासूम के साथ हैवानियत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
इस समय प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है. पुलिस अधिक सक्रिय रहती है. इसके बावजूद इस प्रकार की वारदात होना शर्मनाक है. याचिका में जिम्मेदार स्थानीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई. कर्नलगंज में छात्रा 22 जनवरी को बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी. 25 जनवरी को छात्रा का शव एक कुएं में मिला था. छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप