प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे के बाद अब छोटे बेटे पर कानूनी शिकंजा कसने लगा है. कई महीने से फरार चल रहे अली अहमद पर पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया. एसएसपी अजय कुमार ने अली अहमद चेतावनी दी है कि अगर वो सरेंडर नहीं करता है तो मुठभेड़ की स्थिति में वो घायल हो सकता है या मारा भी जा सकता है.
अली अहमद मौके पर नहीं मिला था, लेकिन उसे मुख्य आरोपी बताया गया. इसके बाद से पुलिस लगातार उसको ढूंढ रही है. फरवरी महीने में पुलिस ने अली अहमद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. अब आईजी राकेश सिंह ने अली अहमद पर इनाम की राशि को दोगुना करके 50 हजार रुपये कर दिया.
ये भी पढ़ें- नौजवानों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़: अखिलेश यादव
वहीं प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि अली ने सरेंडर नहीं किया और वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो उस पर घोषित इनाम की राशि को और भी बढ़ाया जा सकता है. उसको पुलिस की पांच स्पेशल टीमें तलाश रही हैं. ये टीमें प्रयागराज के साथ ही कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ गयी हैं. अली की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हो सकती है. इसमें अली अहमद मारा जा सकता है या घायल भी हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो एनकाउंटर में शामिल पुलिस टीम को मुठभेड़ की जांच के बाद इनाम की राशि दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप