ETV Bharat / city

अतीक अहमद के बेटे अली को प्रयागराज के एसएसपी ने दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 5:41 PM IST

प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को सरेंडर करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस से मुठभेड़ हुई, तो वो मारा जा सकता है या घायल भी हो सकता है.

etv bharat
पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे के बाद अब छोटे बेटे पर कानूनी शिकंजा कसने लगा है. कई महीने से फरार चल रहे अली अहमद पर पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया. एसएसपी अजय कुमार ने अली अहमद चेतावनी दी है कि अगर वो सरेंडर नहीं करता है तो मुठभेड़ की स्थिति में वो घायल हो सकता है या मारा भी जा सकता है.

जानकारी देते एसएसपी अजय कुमार
अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ पिछले साल करेली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसमें अली पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के साथ ही धमकाने और जान से मारने का प्रयास करने का भी आरोप लगा था. इस मामले में अली के कई साथियों के नाम भी दर्ज हैं. मारपीट की वारदात के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे.

अली अहमद मौके पर नहीं मिला था, लेकिन उसे मुख्य आरोपी बताया गया. इसके बाद से पुलिस लगातार उसको ढूंढ रही है. फरवरी महीने में पुलिस ने अली अहमद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. अब आईजी राकेश सिंह ने अली अहमद पर इनाम की राशि को दोगुना करके 50 हजार रुपये कर दिया.

ये भी पढ़ें- नौजवानों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़: अखिलेश यादव

वहीं प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि अली ने सरेंडर नहीं किया और वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो उस पर घोषित इनाम की राशि को और भी बढ़ाया जा सकता है. उसको पुलिस की पांच स्पेशल टीमें तलाश रही हैं. ये टीमें प्रयागराज के साथ ही कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ गयी हैं. अली की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हो सकती है. इसमें अली अहमद मारा जा सकता है या घायल भी हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो एनकाउंटर में शामिल पुलिस टीम को मुठभेड़ की जांच के बाद इनाम की राशि दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे के बाद अब छोटे बेटे पर कानूनी शिकंजा कसने लगा है. कई महीने से फरार चल रहे अली अहमद पर पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया. एसएसपी अजय कुमार ने अली अहमद चेतावनी दी है कि अगर वो सरेंडर नहीं करता है तो मुठभेड़ की स्थिति में वो घायल हो सकता है या मारा भी जा सकता है.

जानकारी देते एसएसपी अजय कुमार
अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ पिछले साल करेली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसमें अली पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के साथ ही धमकाने और जान से मारने का प्रयास करने का भी आरोप लगा था. इस मामले में अली के कई साथियों के नाम भी दर्ज हैं. मारपीट की वारदात के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे.

अली अहमद मौके पर नहीं मिला था, लेकिन उसे मुख्य आरोपी बताया गया. इसके बाद से पुलिस लगातार उसको ढूंढ रही है. फरवरी महीने में पुलिस ने अली अहमद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. अब आईजी राकेश सिंह ने अली अहमद पर इनाम की राशि को दोगुना करके 50 हजार रुपये कर दिया.

ये भी पढ़ें- नौजवानों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़: अखिलेश यादव

वहीं प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि अली ने सरेंडर नहीं किया और वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो उस पर घोषित इनाम की राशि को और भी बढ़ाया जा सकता है. उसको पुलिस की पांच स्पेशल टीमें तलाश रही हैं. ये टीमें प्रयागराज के साथ ही कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ गयी हैं. अली की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हो सकती है. इसमें अली अहमद मारा जा सकता है या घायल भी हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो एनकाउंटर में शामिल पुलिस टीम को मुठभेड़ की जांच के बाद इनाम की राशि दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.