ETV Bharat / city

पौष पूर्णिमा: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी - Prayagraj news

आज पौष पूर्णिमा का पावन पर्व है. इस मौके पर देशभर की पवित्र नदियों में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले में पौष पूर्णिमा के पर्व पर आज दूसरा प्रमुख स्नान है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच श्रद्धालु इस महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर आधी रात के बाद से ही त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं.

पौष पूर्णिमा पर स्नान
पौष पूर्णिमा पर स्नान
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:48 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 5:10 PM IST

प्रयागराज: संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले में पौष पूर्णिमा के पर्व पर आज दूसरा प्रमुख स्नान है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच श्रद्धालु इस महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर आधी रात के बाद से ही त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं.

श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी.

कल्पवास के दूसरे चरण की शुरुआत
माघ मेले के दौरान लगभग 2 महीने तक चलने वाले कल्पवास की आज से पूर्ण रूप से शुरुआत हो जाती है. संगम किनारे श्रद्धालु दो चरणों में कल्पवास करते हैं. पहला चरण मकर संक्रांति से शुरू होता है, जबकि दूसरे चरण में श्रद्धालु पौष पूर्णिमा को आस्था की डुबकी लगाकर अपना कल्पवास प्रारंभ करते हैं.

त्रिवेणी संगम में स्नान करते श्रद्धालु
त्रिवेणी संगम में स्नान करते श्रद्धालु

पौष पूर्णिमा का स्नान आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए प्रयागराज के आसपास के अलावा दूसरे अन्य राज्यों से भी कल्पवासी व श्रद्धालु यहां पर आस्था की डुबकी लगाते हैं. सुबह घना कोहरा होने के चलते पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर पुलिस बल सिविल डिफेंस व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है ताकि यहां पर आने वाले श्रद्धालु घने कोहरे के बीच रास्ता ना भटके इसके लिए संगम के लिए एकल व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु एक रास्ते से स्नान करने संगम पहुंच रहे हैं और वापसी के लिए अलग मार्ग बनाया गया है.

संगम तट पर श्रद्धालु
संगम तट पर श्रद्धालु
घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामघने कोहरे में स्नान करते वक्त घाटों पर कोई दुर्घटना न हो इसके लिए वहां पर प्रकाश की व्यवस्था गई है, साथ ही जल पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. जो श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोक रहे हैं. स्नान पर्व में भीड़ के मद्देनजर घाटों की संख्या बढ़ाई गई है और जलस्तर बढ़ जाने के बाद सभी सेक्टरों में स्नान घाट बनाए गए हैं.
संगम तट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संगम तट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जहां पर कल्पवासी और श्रद्धालु आराम से स्नान कर सकें. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जगह-जगह पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी लगाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग के साथ उसनके स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं.

प्रयागराज: संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले में पौष पूर्णिमा के पर्व पर आज दूसरा प्रमुख स्नान है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच श्रद्धालु इस महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर आधी रात के बाद से ही त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं.

श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी.

कल्पवास के दूसरे चरण की शुरुआत
माघ मेले के दौरान लगभग 2 महीने तक चलने वाले कल्पवास की आज से पूर्ण रूप से शुरुआत हो जाती है. संगम किनारे श्रद्धालु दो चरणों में कल्पवास करते हैं. पहला चरण मकर संक्रांति से शुरू होता है, जबकि दूसरे चरण में श्रद्धालु पौष पूर्णिमा को आस्था की डुबकी लगाकर अपना कल्पवास प्रारंभ करते हैं.

त्रिवेणी संगम में स्नान करते श्रद्धालु
त्रिवेणी संगम में स्नान करते श्रद्धालु

पौष पूर्णिमा का स्नान आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए प्रयागराज के आसपास के अलावा दूसरे अन्य राज्यों से भी कल्पवासी व श्रद्धालु यहां पर आस्था की डुबकी लगाते हैं. सुबह घना कोहरा होने के चलते पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर पुलिस बल सिविल डिफेंस व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है ताकि यहां पर आने वाले श्रद्धालु घने कोहरे के बीच रास्ता ना भटके इसके लिए संगम के लिए एकल व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु एक रास्ते से स्नान करने संगम पहुंच रहे हैं और वापसी के लिए अलग मार्ग बनाया गया है.

संगम तट पर श्रद्धालु
संगम तट पर श्रद्धालु
घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामघने कोहरे में स्नान करते वक्त घाटों पर कोई दुर्घटना न हो इसके लिए वहां पर प्रकाश की व्यवस्था गई है, साथ ही जल पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. जो श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोक रहे हैं. स्नान पर्व में भीड़ के मद्देनजर घाटों की संख्या बढ़ाई गई है और जलस्तर बढ़ जाने के बाद सभी सेक्टरों में स्नान घाट बनाए गए हैं.
संगम तट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संगम तट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जहां पर कल्पवासी और श्रद्धालु आराम से स्नान कर सकें. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जगह-जगह पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी लगाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग के साथ उसनके स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.