प्रयागराज: दूसरी बार यूपी का डिप्टी सीएम बनने के बाद केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को पहली बार प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिरों में दर्शन के साथ ही शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौर्य ने यहां समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
संगम नगर में केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही उन्होंने शहर के प्रमुख मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 से 2022 तक जो काम हुआ है, उसे 2027 तक और भी तेज गति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.
बीजेपी जीत का चौका लगाया
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2014 से लेकर 2022 तक हुए चार चुनावों में लगातार जीत और प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए भाजपा जीत का चौका लगा चुकी है. सरकार पूरे प्रदेश का विकास कर रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 75 से ज्यादा सीट जीतेगी.
ये भी पढ़ें- रहस्य या चमत्कार! यहां घरों के सामान में अपने आप लग रही आग
अखिलेश यादव को बताया मनोरोगी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो मनोरोगी की तरह लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा लोकतंत्र की रक्षक है. लोकतंत्र की वजह से ही बीजेपी लगातार जीत हासिल कर रही है. गुंडों-माफियाओं और आतंकियों में आस्था रखने वाले लोगों की पार्टी वनवास में है. गोरखपुर कांड में पकड़े गए युवक के मामले की जांच एजेंसियां कर रही हैं. उसके बारे में सपा को कुछ बोलने की जरूरत नहीं है.
राहुल गांधी के बारे में सोचे कांग्रेस
डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को उनके पार्टी के लोग गंभीरता से नहीं लेते, तो बीजेपी उनके बयानों को कैसे गंभीरता से ले सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप