ETV Bharat / city

दो माह से भूखा है पांच बच्चों समेत पूरा परिवार, शरीर में बची हैं सिर्फ हड्डियां - पांच बच्चों का परिवार भूखा

जिस देश में सरकारी राशन मुफ्त में वितरण करने के दावे किए जाते हैं, उस देश में लोग भूख से तड़प कर सूखकर कांटा हो जाएं तो हैरत की बात है. अलीगढ़ जिले से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जो आपको विचलित कर देगी. यहां जिला अस्पताल मलखान सिंह में पांच बच्चों समेत एक महिला को भर्ती कराया गया है, जिसमें तीन बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. महिला और उसके बच्चे दो महीने से भूखे हैं और एक-एक दाने को तरस रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट...

Aligarh Starvation  starvation in aligarh  hungry for two months  scarcity of food in aligarh  aligarh latest news in hindi  coorna lockdown impact  woman five children admitted hospital  दो महीने से भूखे  दो माह से भूखा है परिवार  जिला अस्पताल मलखान सिंह  अलीगढ़ की ताजा खबरें  पांच बच्चों का परिवार भूखा  अलीगढ़ की ताजा खबर
दो माह से भूखा है पांच बच्चों समेत पूरा परिवार.
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 2:30 PM IST

अलीगढ़: जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक महिला और उसके 5 बच्चे 2 महीने से खाने के लिए तरस रहे हैं. आस-पड़ोस में से अगर किसी ने परिवार के 6 सदस्यों के बीच 4 से 6 रोटियां दे दी तो उन्हीं को खाकर पानी पीकर गुजारा कर लिया. नौबत यहां तक आ गई कि पिछले 10 दिनों से परिवार के सदस्यों ने रोटी नहीं खाई. पूरे परिवार के सदस्यों की भूखे रहने के कारण तबीयत खराब हो गई, जिन्हें अब जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब उनका डॉक्टर की टीम पूरा ख्याल रख रही है और एनजीओ ने भी कुछ मदद पहुंचाई है, लेकिन सरकार कटघरे में खड़ी हो गई.

वीडियो रिपोर्ट...

क्या है पूरा मामला

जिस देश में तमाम भंडारे होते हैं, लंगर होते हैं, सरकारी राशन मुफ्त में वितरण करने के दावे किए जाते हैं, उस देश में लोग भूख से तड़प कर सूखकर कांटा हो जाएं तो हैरत की बात है. दरअसल, अलीगढ़ जिले के थाना सासनी गेट इलाके के आगरा रोड स्थित मंदिर नगला में करीब 40 वर्षीय गुड्डी नाम की महिला अपने पांच बच्चों 20 वर्षीय अजय, 15 वर्षीय विजय, 13 वर्षीय बेटी अनुराधा, 10 वर्षीय टीटू व सबसे छोटा बेटा 5 वर्षीय सुंदरम के साथ रहती है. गुड्डी के मुताबिक, उसके पति विनोद की बीते वर्ष 2020 में लॉकडाउन से 2 दिन पूर्व ही गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई, जिसके बाद परिवार का पेट पालने के लिए गुड्डी ने एक फैक्ट्री में 4 हजार रुपये महीने पर काम करना शुरू कर दिया, लेकिन लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री कुछ समय बाद घाटे के चलते पूरी तरह बंद हो गई. उसके बाद गुड्डी को कहीं काम नहीं मिल सका.

Aligarh Starvation  starvation in aligarh  hungry for two months  scarcity of food in aligarh  aligarh latest news in hindi  coorna lockdown impact  woman five children admitted hospital  दो महीने से भूखे  दो माह से भूखा है परिवार  जिला अस्पताल मलखान सिंह  अलीगढ़ की ताजा खबरें  पांच बच्चों का परिवार भूखा  अलीगढ़ की ताजा खबर
शरीर में दिखाई दे रही सिर्फ हड्डियां.

घर में रखा राशन भी धीरे-धीरे खत्म हो गया और नौबत लोगों द्वारा दिये गए खाने के पैकेट पर निर्भर होने पर आ गई. फिर गुड्डी के बड़े बेटे अजय ने पिछले लॉकडाउन खुलने के बाद मजदूरी शुरू कर दी. जिस दिन काम मिल जाता था तो उसी दिन घर का राशन पानी ले आता था. जिससे घर में खाने-पीने के लाले पड़ रहे थे. भर पेट खाना न मिलने के कारण 13 वर्ष की बेटी अनुराधा की तबियत खराब रहने लगी और धीरे-धीरे परिवार के सभी सदस्य बीमारी की चपेट में आने शुरू हो गए. देखते ही देखते कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी और फिर से लॉकडाउन हो गया, जिसके चलते अजय को जो थोड़ी बहुत मजदूरी मिल जाती थी, वह भी बिल्कुल बंद हो गई.

Aligarh Starvation  starvation in aligarh  hungry for two months  scarcity of food in aligarh  aligarh latest news in hindi  coorna lockdown impact  woman five children admitted hospital  दो महीने से भूखे  दो माह से भूखा है परिवार  जिला अस्पताल मलखान सिंह  अलीगढ़ की ताजा खबरें  पांच बच्चों का परिवार भूखा  अलीगढ़ की ताजा खबर
अस्पताल में भर्ती बच्चा.

इसे भी पढ़ें: Protest March: गाजियाबाद की घटना को लेकर AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च, CM से मांगा इस्तीफा

गुड्डी व अजय का कहना है कि पिछले 2 महीने से भरपेट खाना नसीब नहीं हो सका है, क्योंकि परिवार के सभी सदस्यों को बुखार व अन्य बीमारियों ने घेर लिया, जिसके चलते घर से निकलना बंद हो गया. आस-पड़ोस के लोग जो भी दे देते, उसी से काम चला लिया करते थे. बाकी पानी पीकर सो जाया करते. नौबत यहां तक आ गई कि पिछले 10 दिनों से रोटी नहीं खाई. गुड्डी के मुताबिक, इसकी जानकारी उसकी बड़ी बेटी जिसकी शादी हो चुकी है, उसको हुई तो उसके पति ने पूरे परिवार को मंगलवार को जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया. हालांकि बेटी-दामाद की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

Aligarh Starvation  starvation in aligarh  hungry for two months  scarcity of food in aligarh  aligarh latest news in hindi  coorna lockdown impact  woman five children admitted hospital  दो महीने से भूखे  दो माह से भूखा है परिवार  जिला अस्पताल मलखान सिंह  अलीगढ़ की ताजा खबरें  पांच बच्चों का परिवार भूखा  अलीगढ़ की ताजा खबर
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज.

इसे भी पढ़ें: दो साल बाद भी जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान नहीं भेज पाए सांसद सतीश गौतम

मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. अमित ने जानकारी देते हुए बताया, पिछले काफी वक्त से भूखा एक महिला व उसके 5 बच्चे वार्ड नम्बर 8 में भर्ती कराए गए हैं. परिवार के सभी सदस्यों की हालत ठीक नहीं है, जिनमें से अनुराधा समेत 3 बच्चों की हालत क्रिटिकल कंडीशन में है. हालांकि जल्दी ही उन्हें रिकवर कर लिया जाएगा. उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया है कि कोई भी जरूरत हो तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं.

अलीगढ़: जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक महिला और उसके 5 बच्चे 2 महीने से खाने के लिए तरस रहे हैं. आस-पड़ोस में से अगर किसी ने परिवार के 6 सदस्यों के बीच 4 से 6 रोटियां दे दी तो उन्हीं को खाकर पानी पीकर गुजारा कर लिया. नौबत यहां तक आ गई कि पिछले 10 दिनों से परिवार के सदस्यों ने रोटी नहीं खाई. पूरे परिवार के सदस्यों की भूखे रहने के कारण तबीयत खराब हो गई, जिन्हें अब जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब उनका डॉक्टर की टीम पूरा ख्याल रख रही है और एनजीओ ने भी कुछ मदद पहुंचाई है, लेकिन सरकार कटघरे में खड़ी हो गई.

वीडियो रिपोर्ट...

क्या है पूरा मामला

जिस देश में तमाम भंडारे होते हैं, लंगर होते हैं, सरकारी राशन मुफ्त में वितरण करने के दावे किए जाते हैं, उस देश में लोग भूख से तड़प कर सूखकर कांटा हो जाएं तो हैरत की बात है. दरअसल, अलीगढ़ जिले के थाना सासनी गेट इलाके के आगरा रोड स्थित मंदिर नगला में करीब 40 वर्षीय गुड्डी नाम की महिला अपने पांच बच्चों 20 वर्षीय अजय, 15 वर्षीय विजय, 13 वर्षीय बेटी अनुराधा, 10 वर्षीय टीटू व सबसे छोटा बेटा 5 वर्षीय सुंदरम के साथ रहती है. गुड्डी के मुताबिक, उसके पति विनोद की बीते वर्ष 2020 में लॉकडाउन से 2 दिन पूर्व ही गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई, जिसके बाद परिवार का पेट पालने के लिए गुड्डी ने एक फैक्ट्री में 4 हजार रुपये महीने पर काम करना शुरू कर दिया, लेकिन लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री कुछ समय बाद घाटे के चलते पूरी तरह बंद हो गई. उसके बाद गुड्डी को कहीं काम नहीं मिल सका.

Aligarh Starvation  starvation in aligarh  hungry for two months  scarcity of food in aligarh  aligarh latest news in hindi  coorna lockdown impact  woman five children admitted hospital  दो महीने से भूखे  दो माह से भूखा है परिवार  जिला अस्पताल मलखान सिंह  अलीगढ़ की ताजा खबरें  पांच बच्चों का परिवार भूखा  अलीगढ़ की ताजा खबर
शरीर में दिखाई दे रही सिर्फ हड्डियां.

घर में रखा राशन भी धीरे-धीरे खत्म हो गया और नौबत लोगों द्वारा दिये गए खाने के पैकेट पर निर्भर होने पर आ गई. फिर गुड्डी के बड़े बेटे अजय ने पिछले लॉकडाउन खुलने के बाद मजदूरी शुरू कर दी. जिस दिन काम मिल जाता था तो उसी दिन घर का राशन पानी ले आता था. जिससे घर में खाने-पीने के लाले पड़ रहे थे. भर पेट खाना न मिलने के कारण 13 वर्ष की बेटी अनुराधा की तबियत खराब रहने लगी और धीरे-धीरे परिवार के सभी सदस्य बीमारी की चपेट में आने शुरू हो गए. देखते ही देखते कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी और फिर से लॉकडाउन हो गया, जिसके चलते अजय को जो थोड़ी बहुत मजदूरी मिल जाती थी, वह भी बिल्कुल बंद हो गई.

Aligarh Starvation  starvation in aligarh  hungry for two months  scarcity of food in aligarh  aligarh latest news in hindi  coorna lockdown impact  woman five children admitted hospital  दो महीने से भूखे  दो माह से भूखा है परिवार  जिला अस्पताल मलखान सिंह  अलीगढ़ की ताजा खबरें  पांच बच्चों का परिवार भूखा  अलीगढ़ की ताजा खबर
अस्पताल में भर्ती बच्चा.

इसे भी पढ़ें: Protest March: गाजियाबाद की घटना को लेकर AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च, CM से मांगा इस्तीफा

गुड्डी व अजय का कहना है कि पिछले 2 महीने से भरपेट खाना नसीब नहीं हो सका है, क्योंकि परिवार के सभी सदस्यों को बुखार व अन्य बीमारियों ने घेर लिया, जिसके चलते घर से निकलना बंद हो गया. आस-पड़ोस के लोग जो भी दे देते, उसी से काम चला लिया करते थे. बाकी पानी पीकर सो जाया करते. नौबत यहां तक आ गई कि पिछले 10 दिनों से रोटी नहीं खाई. गुड्डी के मुताबिक, इसकी जानकारी उसकी बड़ी बेटी जिसकी शादी हो चुकी है, उसको हुई तो उसके पति ने पूरे परिवार को मंगलवार को जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया. हालांकि बेटी-दामाद की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

Aligarh Starvation  starvation in aligarh  hungry for two months  scarcity of food in aligarh  aligarh latest news in hindi  coorna lockdown impact  woman five children admitted hospital  दो महीने से भूखे  दो माह से भूखा है परिवार  जिला अस्पताल मलखान सिंह  अलीगढ़ की ताजा खबरें  पांच बच्चों का परिवार भूखा  अलीगढ़ की ताजा खबर
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज.

इसे भी पढ़ें: दो साल बाद भी जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान नहीं भेज पाए सांसद सतीश गौतम

मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. अमित ने जानकारी देते हुए बताया, पिछले काफी वक्त से भूखा एक महिला व उसके 5 बच्चे वार्ड नम्बर 8 में भर्ती कराए गए हैं. परिवार के सभी सदस्यों की हालत ठीक नहीं है, जिनमें से अनुराधा समेत 3 बच्चों की हालत क्रिटिकल कंडीशन में है. हालांकि जल्दी ही उन्हें रिकवर कर लिया जाएगा. उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया है कि कोई भी जरूरत हो तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 16, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.