ETV Bharat / city

ताहिरा ने भारतीय संस्कृति की अद्भुत मिसाल पेश की हैं: शिक्षक संघ

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:05 PM IST

बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) के शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय दिखाते हुए कहा है कि हमारी एकता को कोई खंडित नहीं कर सकता है. दरअसल, कट्टरपंथियों को आईना (mirror to fanatics) दिखाते हुए परिषदीय शिक्षिक ताहिरा परवीन ने जो कदम उठाया, उसकी सराहना की जा रही है.

etv bharat
बेसिक शिक्षा विभाग

अलीगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) के शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय दिखाते हुए कहा है कि हमारी एकता को कोई खंडित नहीं कर सकता है. दरअसल कट्टरपंथियों को आईना (mirror to fanatics) दिखाते हुए परिषदीय शिक्षिक ताहिरा परवीन ने जो कदम उठाया, उसकी सराहना की जा रही है. इसी को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Junior High School Teachers Association) ने जवां ब्लॉक कार्यालय ताहिरा परवीन का सम्मान किया. दरअसल, शिक्षा विभाग के हिन्दू अधिकारी का मुस्लिम शिक्षिका द्वारा तिलक लगाने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी. ताहिरा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद जांच बैठा दी गई है.

etv bharat
शिक्षिका ताहिरा परवीन का किया गया सम्मान
इस दौरान ताहिरा परवीन ने कहा कि मैं एक शिक्षिका हूं. मेरा धर्म बच्चों को पढ़ाना है. वहीं, शिक्षक संगठनों ने कहा कि हमें ताहिरा जैसी शिक्षिका पर गर्व है. वहीं, शिक्षक संगठन ने कट्टर और कुंठित मानसिकता के व्यक्ति मोहम्मद अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और बेसिक शिक्षा विभाग से भी कड़ी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.
etv bharat
शिक्षिका ताहिरा परवीन का किया गया सम्मान

इसे भी पढ़ेंः बसपा काल में करोड़ों की लागत से बने स्मारकों पर पर्यटकों का टोटा, योगी सरकार नहीं दे रही ध्यान

कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने जातिवाद, धर्मवाद से ऊपर उठकर कार्य करने और किसी शिक्षक या शिक्षिका का शोषण बर्दाश्त न करने की शपथ ली. वहीं, उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जवा ब्लॉक के अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में हमें संगठित रहने की आवश्यकता है और संगठित सदस्यों का कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता.

कार्यक्रम में शिक्षिका ताहिरा परवीन का फूल मालाओं से सम्मान किया गया. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ताहिरा ने भारतीय संस्कृति की अद्भुत मिसाल पेश की है. शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि हमारी एकजुटता को कोई खंडित नहीं कर सकता. हमारा धर्म और कर्म शिक्षण है. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों को आईना दिखाते हुए शिक्षक समाज, जातिवाद, क्षेत्रवाद, संप्रदायवाद से ऊपर है. जो भी हमारी एकजुटता से खिलवाड़ करेगा. उसे समाज से बहिष्कृत करने का काम किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) के शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय दिखाते हुए कहा है कि हमारी एकता को कोई खंडित नहीं कर सकता है. दरअसल कट्टरपंथियों को आईना (mirror to fanatics) दिखाते हुए परिषदीय शिक्षिक ताहिरा परवीन ने जो कदम उठाया, उसकी सराहना की जा रही है. इसी को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Junior High School Teachers Association) ने जवां ब्लॉक कार्यालय ताहिरा परवीन का सम्मान किया. दरअसल, शिक्षा विभाग के हिन्दू अधिकारी का मुस्लिम शिक्षिका द्वारा तिलक लगाने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी. ताहिरा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद जांच बैठा दी गई है.

etv bharat
शिक्षिका ताहिरा परवीन का किया गया सम्मान
इस दौरान ताहिरा परवीन ने कहा कि मैं एक शिक्षिका हूं. मेरा धर्म बच्चों को पढ़ाना है. वहीं, शिक्षक संगठनों ने कहा कि हमें ताहिरा जैसी शिक्षिका पर गर्व है. वहीं, शिक्षक संगठन ने कट्टर और कुंठित मानसिकता के व्यक्ति मोहम्मद अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और बेसिक शिक्षा विभाग से भी कड़ी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.
etv bharat
शिक्षिका ताहिरा परवीन का किया गया सम्मान

इसे भी पढ़ेंः बसपा काल में करोड़ों की लागत से बने स्मारकों पर पर्यटकों का टोटा, योगी सरकार नहीं दे रही ध्यान

कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने जातिवाद, धर्मवाद से ऊपर उठकर कार्य करने और किसी शिक्षक या शिक्षिका का शोषण बर्दाश्त न करने की शपथ ली. वहीं, उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जवा ब्लॉक के अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में हमें संगठित रहने की आवश्यकता है और संगठित सदस्यों का कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता.

कार्यक्रम में शिक्षिका ताहिरा परवीन का फूल मालाओं से सम्मान किया गया. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ताहिरा ने भारतीय संस्कृति की अद्भुत मिसाल पेश की है. शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि हमारी एकजुटता को कोई खंडित नहीं कर सकता. हमारा धर्म और कर्म शिक्षण है. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों को आईना दिखाते हुए शिक्षक समाज, जातिवाद, क्षेत्रवाद, संप्रदायवाद से ऊपर है. जो भी हमारी एकजुटता से खिलवाड़ करेगा. उसे समाज से बहिष्कृत करने का काम किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.