अलीगढ़: समाजवादी पार्टी नेता रुबीना खानम ने सोमवार को विवादित बयान दिया था. रुबीना ने कहा था कि मुस्लिम समुदाय को छेड़ने की कोशिश की गई, तो मुस्लिम महिलाएं मंदिरों के आगे बैठकर कुरान पढ़ेंगी. इस बयान के सामने आने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी.
मंगलवार को सपा नेता रुबीना खानम ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. मैंने केवल हिंदू संगठनों की बात का उत्तर दिया था. हम भाईचारे के पक्षधर हैं. अलीगढ़ हिंदू-मुसलमान एकता और गंगा जमुनी संस्कृति का संगम है. घर में या चार बर्तन होते हैं, तो खटकते हैं. अंत में जीत प्रेम और भाईचारे की होती है.
उन्होंने कहा कि हमारा आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहेगा. अगर मेरे बयान से किसी की भावना आहत हुई है, तो मुझे उसके लिए खेद है. मैंने अपने शब्द वापस ले लिए हैं. अलीगढ़ में रुबीना खानम ने सोमवार को लाउडस्पीकर को लेकर विवादित बयान दिया था. उनका बयान सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था. वो अभी अलीगढ़ में नहीं है. अब रुबीना खानम ने सोशल मीडिया के जरिए भाईचारा कायम रखने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- अखिलेश के करीबी यादव बंधुओं की मुश्किलें बढ़ीं, गैंगेस्टर एक्ट में केस दर्ज
सोमवार को रुबीना खानम ने मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि रमजान के समय हमारे धर्म में अडंगा लगाया जा रहा है. अगर वो बाज नहीं आए, तो हम महिलाओं ने चूड़ी नहीं पहन रखी है. हम मुस्लिम महिलाएं भी मंदिर के सामने बैठकर कुरान का पाठ करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप