ETV Bharat / city

आपसी विवाद सुलझाने गोपनीय बैठक में टप्पल पहुंचे राकेश टिकैत - भारतीय किसान यूनियन

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को टप्पल इलाके के कुराना गांव में एक गोपनीय बैठक में नाराज चल रहे गुटों का मनमुटाव दूर करने और किसान यूनियन को मजबूत करने पहुंचे.

गोपनीय बैठक में टप्पल पहुंचे राकेश टिकैट
गोपनीय बैठक में टप्पल पहुंचे राकेश टिकैट
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 7:19 PM IST

अलीगढ़: राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन को मजबूत बनाने के लिए जुट गए हैं. किसान आंदोलन के बाद कई गुटों में मनमुटाव चल रहा था. इसको लेकर के भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को टप्पल इलाके के कुराना गांव में पहुंचे. यहां भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल तोमर के फार्म हाउस पर किसान संगठनों की मीटिंग रखी गई.

गोपनीय बैठक में टप्पल पहुंचे राकेश टिकैत.

इस बैठक में अचानक राकेश टिकैत पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह गोपनीय मीटिंग थी. इसमें आस-पड़ोस जिलों के किसान नेता भी पहुंचे थे. इस गोपनीय बैठक में बुलंदशहर, मथुरा और हाथरस के किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे. वहींं, राकेश टिकैत ने खुद स्वीकार किया कि कुछ लोगों में मनमुटाव चल रहा था. इसलिए यह मीटिंग रखी गई और इसमें एक दूसरे से नाराज पदाधिकारियों के गिले-शिकवे दूर किए गए.

टप्पल पहुंचे राकेश टिकैट
टप्पल पहुंचे राकेश टिकैत.

यह भी पढे़ं:ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना, बोले-UP में AC की हवा खराब

राकेश टिकैट
j
राकेश टिकैत बैठक में भाग लेने पहुंचे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान संगठन को मजबूत बनाना है. वहीं, कुछ किसान नेताओं में विवाद थे. उनको बुलाकर उनकी गलतफहमी दूर की गई. वहीं, अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर मुकदमा वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आंदोलन के मुकदमें वापस होने चाहिए. यह परंपरा रही हैं कि जब भी बड़ा आंदोलन होता है और उसमें मुकदमे लिखे जाते हैं, तो समझौते के आधार पर मुकदमें वापस हो जाते हैं. इस मामले में हम जिला प्रशासन से बात करेंगे. वहीं, राकेश टिकैत के आने की खबर पर एसडीएम खैर और पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन को मजबूत बनाने के लिए जुट गए हैं. किसान आंदोलन के बाद कई गुटों में मनमुटाव चल रहा था. इसको लेकर के भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को टप्पल इलाके के कुराना गांव में पहुंचे. यहां भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल तोमर के फार्म हाउस पर किसान संगठनों की मीटिंग रखी गई.

गोपनीय बैठक में टप्पल पहुंचे राकेश टिकैत.

इस बैठक में अचानक राकेश टिकैत पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह गोपनीय मीटिंग थी. इसमें आस-पड़ोस जिलों के किसान नेता भी पहुंचे थे. इस गोपनीय बैठक में बुलंदशहर, मथुरा और हाथरस के किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे. वहींं, राकेश टिकैत ने खुद स्वीकार किया कि कुछ लोगों में मनमुटाव चल रहा था. इसलिए यह मीटिंग रखी गई और इसमें एक दूसरे से नाराज पदाधिकारियों के गिले-शिकवे दूर किए गए.

टप्पल पहुंचे राकेश टिकैट
टप्पल पहुंचे राकेश टिकैत.

यह भी पढे़ं:ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना, बोले-UP में AC की हवा खराब

राकेश टिकैट
j
राकेश टिकैत बैठक में भाग लेने पहुंचे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान संगठन को मजबूत बनाना है. वहीं, कुछ किसान नेताओं में विवाद थे. उनको बुलाकर उनकी गलतफहमी दूर की गई. वहीं, अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर मुकदमा वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आंदोलन के मुकदमें वापस होने चाहिए. यह परंपरा रही हैं कि जब भी बड़ा आंदोलन होता है और उसमें मुकदमे लिखे जाते हैं, तो समझौते के आधार पर मुकदमें वापस हो जाते हैं. इस मामले में हम जिला प्रशासन से बात करेंगे. वहीं, राकेश टिकैत के आने की खबर पर एसडीएम खैर और पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.