अलीगढ़: उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन के संबंध में बैठक की. एडीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. उनके द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दो चरणों में कार्यक्रम घोषित किया है.
उन्होंने कहा कि 15 मार्च 2022 से नामांकन प्रारंभ होगा और 19 मार्च तक चलेगा. 21 मार्च को स्क्रूटनी, 29 मार्च तक नाम वापसी और 9 अप्रैल को मतदान होगा. मतगणना 12 अप्रैल को होगी और 16 अप्रैल तक निर्वाचन का काम पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- पूर्वांचल हमारा था, हमारा है और रहेगा...
एडीएम सिटी ने कहा कि अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जनपद अलीगढ़ के लिए जनपद अलीगढ़ में 20 और हाथरस में 8 सहित समेत कुल 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन में कुल 3,530 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसमें जनपद अलीगढ़ के 2,296 एवं जनपद हाथरस के 1,234 मतदाता शामिल हैं. मतदान केंद्रों की सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है. अगर किसी मतदान केंद्र के संबंध में किसी भी दल को कोई आपत्ति है, तो वह अपना दावा 10 मार्च तक उपलब्ध करा सकता है. निर्धारित तिथि के बाद मिले दावों पर विचार नहीं किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप