अलीगढ़: जिले के खैर थाना क्षेत्र के गांव ताकीपुर की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और ससुरालीजनों ने उसके सिर के बाल काटने के बाद 2 दिन तक कमरे में बंद रखा. इसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. गुरुवार शिकायत लेकर पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय पर पहुंची. उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए है.
मामला अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र के गांव तकीपुर का है. मथुरा जनपद के थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रजंता की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व खैर थाना क्षेत्र के ताकीपुर गांव के रहने वाले बीनेश के साथ हुई थी. शादी के बाद लता ने 2 बच्चों को जन्म दिया. इन 10 वर्षों में ससुराली जनों द्वारा विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट और अभद्रता करने का मामला बढ़ता ही गया. बताया जाता है कि बीते 11 अप्रैल को ससुराली जनों ने बेरहमी से पीड़िता के साथ मारपीट की और उसके सिर के बाल काट कर कमरे में बंद कर दिया. इसकी सूचना पड़ोसियों ने पीड़ित महिला के मायके वालों को दी. वहीं, पीड़ित महिला का कहना है कि उसके जेठ का लड़का जोकी जनपद मैनपुरी में पुलिस विभाग में तैनात है. उसने भी उसके साथ मारपीट की है.
गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची प्रजंता ने बताया खैर थाना क्षेत्र के तकीपुर गांव मेरी ससुराल है. वह मथुरा जनपद के राया की रहने वाली हैं. उनके ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की और उनके हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया. चाकू रखकर उनके हाथ और बाल काट दिए. जेठ का लड़का विजय जो पुलिस में तैनात है. उसने उनके सिर के बालों को काटा. उसने धमकी दी कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. पूरे परिवार वालों ने उन्हें 2 दिन तक कमरे में बंद रखा. उनको किसी ने पीने का पानी तक नहीं दिया. जब उनके भाई को पता लगा तो भाई उन्हें वहां से लेकर आया. यह 11 तारीख की घटना है. जब इस मामले की स्थानीय पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की.
पीड़ित महिला के भाई प्रमोद का कहना है कि बहन के साथ मारपीट कर उसके सिर के बाल और हाथ काट दिए. बीती 12 अप्रैल को गांव तकीपुर से पड़ोसी का फोन आया था. उसके अगले दिन में बहन को बुलाकर लाया. जिसकी शिकायत मैंने खैर थाने में की थी. वहां किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की. आज हम एसएसपी साहब से मुलाकात करने के लिए आए थे लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें-दहेज के लोभी पति ने प्रताड़ना की सीमा की पार, पत्नी की उंगली काट गंजा कर इलाके में घुमाया
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम् पटेल ने बताया थाना क्षेत्र में एक घटना संज्ञान में आई थी कि एक महिला ने अपने पति और अन्य परिवारी जनों पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके सिर के बाल काट दिए और उसके साथ मारपीट की है. इस संबंध में थाना खैर में मुकदमा पंजीकृत है. उसके पति को गिरफ्तार करके उसका चालान भी किया जा चुका है. महिला के मेडिकल के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप