ETV Bharat / city

अलीगढ़ में दो पक्षों में बवाल, दही हांडी कार्यक्रम में युवक को धार्मिक स्थल पर ले जाकर पीटने का आरोप

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:32 AM IST

अलीगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी के कार्यक्रम के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हिंदू युवक को धार्मिक स्थल पर ले जाकर पीटने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से इलाके में मौहाल तनावपूर्ण है.

Etv Bharat
अलीगढ़ में दो पक्षों में बवाल

अलीगढ़. जिले के थाना देहली गेट इलाके में दही हांडी कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कार्यक्रम के दौरान धार्मिक स्थल पर ले जाकर पीटने का आरोप लगाया है. इस मारपीट में 3 युवक घायल हुए हैं. वहीं, घटना की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके तैनात की गई है. पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. शहर के संवेदनशील इलाका होने के नाते इस घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि देहली गेट थाना इलाके में दो पक्षों के बीच कहासुनी की खबर मिली थी. मामले में वैधानिक कार्यवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था बहाल है. इलाके के दोनों पक्षों से हमारी वार्ता चल रही है. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, देहली गेट थाना इलाके के गूलर रोड़ में एक पक्ष का आरोप है कि दही हांडी कार्यक्रम के दौरान दूसरे पक्ष ने कुछ लोगों को मस्जिद में ले जाकर डंडों से मारा-पीटा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा.

जानकारी देते अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में कुत्ते को दूध पिलाने पर टीचर सस्पेंड, जानें पूरा मामला

वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यहां पर दही हांडी कार्यक्रम आयोजित हो रहा था. दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लड़कों की पिटाई कर दी और उन्हें धार्मिक स्थल में खींचकर ले गए. घटना में 3 लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ स्टेशन अधीक्षक पर महिला कर्मी ने लगाया छेड़खानी के आरोप, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़. जिले के थाना देहली गेट इलाके में दही हांडी कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कार्यक्रम के दौरान धार्मिक स्थल पर ले जाकर पीटने का आरोप लगाया है. इस मारपीट में 3 युवक घायल हुए हैं. वहीं, घटना की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके तैनात की गई है. पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. शहर के संवेदनशील इलाका होने के नाते इस घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि देहली गेट थाना इलाके में दो पक्षों के बीच कहासुनी की खबर मिली थी. मामले में वैधानिक कार्यवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था बहाल है. इलाके के दोनों पक्षों से हमारी वार्ता चल रही है. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, देहली गेट थाना इलाके के गूलर रोड़ में एक पक्ष का आरोप है कि दही हांडी कार्यक्रम के दौरान दूसरे पक्ष ने कुछ लोगों को मस्जिद में ले जाकर डंडों से मारा-पीटा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा.

जानकारी देते अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में कुत्ते को दूध पिलाने पर टीचर सस्पेंड, जानें पूरा मामला

वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यहां पर दही हांडी कार्यक्रम आयोजित हो रहा था. दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लड़कों की पिटाई कर दी और उन्हें धार्मिक स्थल में खींचकर ले गए. घटना में 3 लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ स्टेशन अधीक्षक पर महिला कर्मी ने लगाया छेड़खानी के आरोप, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.