ETV Bharat / city

AMU में छात्रों से मारपीट के बाद जूनियर डाक्टरों ने शुरू की हड़ताल - जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का ट्रामा सेंटर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए.

assault-among-junior-doctor-and-student-in-aligarh-muslim-university
assault-among-junior-doctor-and-student-in-aligarh-muslim-university
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:37 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराने पहुंचे छात्र का डॉक्टरों से जमकर विवाद हो गया. पहले छात्र ने डॉक्टर से मारपीट की. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने भी छात्र को जमकर पीटा.


ये भी पढ़ें- Horoscope Today 6 August 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, सिंह, और कन्या राशि वालों के लिए लाभदायी दिन

छात्र मुशीर मुरादाबाद का रहने वाला है और एएमयू में बीए की पढ़ाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि मुशीर ने पहले डॉक्टर पर हाथ उठाया. उसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने मुशीर की पिटाई की. इसके बाद उन्होंने मुशीर को सीएमओ कार्यालय में बंद कर दिया. हालांकि प्रॉक्टर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने छात्र को बचा लिया. वहीं इस घटना के विरोध में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. किसी ने इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद छात्र
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद छात्र

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की देर रात तक मीटिंग हुई और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी. रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन का कहना है कि बीए के छात्र को जूनियर और सीनियर डॉक्टरों से बात करने की तमीज नहीं है. छात्र ने 8 से 10 साल सीनियर डाक्टर के साथ गाली गलौच की थी और उसको देख लेने की धमकी दी. यही नहीं छात्र ने डॉक्टर के साथ हाथापाई भी की थी.

ये भी पढ़ें- आबकारी मंत्री के बेटे की गुंडई, अधिशासी अभियंता के चेंबर में अवर अभियंता को पीटा

देर रात डाक्टरों ने इसके विरोध में काम ठप कर दिया. इसके बाद जूनियर डाक्टरों की बैठक हुई. बैठक में आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने और ट्रॉमा सेंटर में सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. वहीं इस मामले में छात्र नेता जैद शेरवानी ने कहा कि बीए छात्र और जूनियर डॉक्टर के बीच विवाद हुआ था. हम इसकी निंदा करते हैं. मगर डाक्टरों की पिटाई के कारण मुशीर की हालत गंभीर है. उसे जो इलाज मेडिकल कालेज में मिलना चाहिए. वह डॉक्टरों ने नहीं दिया और मुशीर को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाना पड़ रहा है.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराने पहुंचे छात्र का डॉक्टरों से जमकर विवाद हो गया. पहले छात्र ने डॉक्टर से मारपीट की. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने भी छात्र को जमकर पीटा.


ये भी पढ़ें- Horoscope Today 6 August 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, सिंह, और कन्या राशि वालों के लिए लाभदायी दिन

छात्र मुशीर मुरादाबाद का रहने वाला है और एएमयू में बीए की पढ़ाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि मुशीर ने पहले डॉक्टर पर हाथ उठाया. उसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने मुशीर की पिटाई की. इसके बाद उन्होंने मुशीर को सीएमओ कार्यालय में बंद कर दिया. हालांकि प्रॉक्टर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने छात्र को बचा लिया. वहीं इस घटना के विरोध में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. किसी ने इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद छात्र
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद छात्र

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की देर रात तक मीटिंग हुई और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी. रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन का कहना है कि बीए के छात्र को जूनियर और सीनियर डॉक्टरों से बात करने की तमीज नहीं है. छात्र ने 8 से 10 साल सीनियर डाक्टर के साथ गाली गलौच की थी और उसको देख लेने की धमकी दी. यही नहीं छात्र ने डॉक्टर के साथ हाथापाई भी की थी.

ये भी पढ़ें- आबकारी मंत्री के बेटे की गुंडई, अधिशासी अभियंता के चेंबर में अवर अभियंता को पीटा

देर रात डाक्टरों ने इसके विरोध में काम ठप कर दिया. इसके बाद जूनियर डाक्टरों की बैठक हुई. बैठक में आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने और ट्रॉमा सेंटर में सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. वहीं इस मामले में छात्र नेता जैद शेरवानी ने कहा कि बीए छात्र और जूनियर डॉक्टर के बीच विवाद हुआ था. हम इसकी निंदा करते हैं. मगर डाक्टरों की पिटाई के कारण मुशीर की हालत गंभीर है. उसे जो इलाज मेडिकल कालेज में मिलना चाहिए. वह डॉक्टरों ने नहीं दिया और मुशीर को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.