अलीगढ़: जिले के रेलवे स्टेशन के अधीक्षक डीके गौतम के विरुद्ध महिला कर्मी के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि, महिला कर्मी की तहरीर पर स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील बात करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच चल रही है. वहीं, स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने महिला के आरोपों को झूठा बताया है.
घटना 28 जुलाई की शाम की है. पीड़िता के अनुसार उसके पति रेलवे में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मृतक आश्रित के रूप में महिला को नौकरी मिली है. पीड़िता के अनुसार 28 जुलाई की शाम को वह ड्यूटी खत्म कर घर जा रही थी. तभी स्टेशन अधीक्षक ने उन्हें फोन कर अपने दफ्तर बुलाया और अश्लील बातें करने लगे. विरोध करने पर उनका हाथ पकड़ जबरदस्ती छेड़छाड़ की. महिला कर्मी शोर मचा कर हाथ छुड़ाते हुए कार्यालय से किसी तरह बाहर भागी. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ( Aligarh station superintendent DK Gautam ) पर आरोप है कि, वह महिला कर्मचारी को कार्यालय में बुलाकर अश्लील बातें और छेड़खानी करते हैं. इस मामले में पीड़िता ने सीएम पोर्टल और रेलवे के बड़े अधिकारियों से शिकायत की थी.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में होर्डिंग्स से सीएम योगी की फोटो काटने वाला गिरफ्तार
हालांकि पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करने के लिए पहले जीआरपी में तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था. वहीं, मुख्यमंत्री पोर्टल और रेलवे के बड़े अधिकारियों से शिकायत के बाद 17 अगस्त बुधवार की शाम मुकदमा दर्ज किया गया है.
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि, महिला कर्मी ने पहले उच्च अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की थी. इसके बाद महिला ने आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि, महिला पति की मृत्यु के बाद रेलवे में मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी कर रही है. स्टेशन अधीक्षक पर आरोप है कि, ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी की और दुष्कर्म करने प्रयास किया. रेलवे पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत