अलीगढ़: जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. सोमवार को कोल तहसील के धौर्रा माफी में कार्रवाई की गई. यहां पर करीब 20 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. यहां एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा, सिटी मजिस्ट्रेट एसीएम द्वितीय समेत भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे. उन्होंने निर्माण का ध्वस्तीकरण कर प्रॉपर्टी को कब्जा मुक्त कराया गया.
कोल तहसीलदार गजेन्द्र सिंह के मुताबिक गाटा संख्या 256 रकबा 1.826 हेक्टेयर है. यह जमीन उत्तर प्रदेश सरकार के नाम दर्ज है, लेकिन लाडले खान पुत्र दरशद उसकी अवैध रूप से प्लॉटिंग करवा रहा था. इस जमीन का सर्किल रेट 8.5 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है. बाजार की कीमत 10 करोड़ प्रति हेक्टयर है. कब्जा मुक्त कराई गई प्रॉपर्टी की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए की बताई जा रही है. अब आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का वीडियो वायरल
एसडीएम संजीव कुमार ओझा ने बताया कि राज्य सरकार और ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. क्वार्सी थाना क्षेत्र का धौर्रा माफी इलाके में राज्य सरकार की 9 हेक्टेयर जमीन पर कुछ भू-माफियाओं ने बिल्डिंग बना रखी थी. यहां से अतिक्रमण हटाया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप