ETV Bharat / city

आगरा में चोरी करने आए बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, देखें फिर क्या हुआ - आगरा में ग्रामीणों ने चोरो को पीटा

आगरा में चोरी करने आए बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर (Villagers beat up miscreants who steal in Agra) पीटा. वहीं, दो बदमाश फरार हो गए.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:53 AM IST

आगरा: जिले की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र (Agra Assembly Etmadpur) के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में बुधवार को चोरी करने आए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. उसके बाद लोगों ने उन दोनों की जमकर धुनाई (Villagers beat up miscreants in Agra) की. मामले में दो अन्य बदमाश फरार हो गया.

थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव अगवार में बुधवार देर रात करीब 12 बजे बदमाश अपने साथियों के साथ भैंस चोरी करने आए थे. चार बदमाशों में से लोगों ने दो को पकड़ लिया और उन्हें खूब (Villagers beat up miscreants who steal in Agra) पीटा. वहीं, दो फरार हो गए. यह सभी चारों कासगंज जिले के अमापुर के रहने वाले हैं.

आगरा में चोरों को सिखाया सबक

पढ़ें- नौचंदी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, RPF, GRP और सिविल पुलिस ने की छानबीन

ग्रामीणों ने चोरों के साथ एक वाहन भी पकड़ा है. उसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों सहित वाहन को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर बाकी और लोगों का पता लगाने में जुट गई है.

पढ़ें- कार पर नीली बत्ती लगाकर भौकाल टाइट करने वाले 2 मनबढ़ गिरफ्तार

आगरा: जिले की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र (Agra Assembly Etmadpur) के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में बुधवार को चोरी करने आए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. उसके बाद लोगों ने उन दोनों की जमकर धुनाई (Villagers beat up miscreants in Agra) की. मामले में दो अन्य बदमाश फरार हो गया.

थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव अगवार में बुधवार देर रात करीब 12 बजे बदमाश अपने साथियों के साथ भैंस चोरी करने आए थे. चार बदमाशों में से लोगों ने दो को पकड़ लिया और उन्हें खूब (Villagers beat up miscreants who steal in Agra) पीटा. वहीं, दो फरार हो गए. यह सभी चारों कासगंज जिले के अमापुर के रहने वाले हैं.

आगरा में चोरों को सिखाया सबक

पढ़ें- नौचंदी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, RPF, GRP और सिविल पुलिस ने की छानबीन

ग्रामीणों ने चोरों के साथ एक वाहन भी पकड़ा है. उसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों सहित वाहन को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर बाकी और लोगों का पता लगाने में जुट गई है.

पढ़ें- कार पर नीली बत्ती लगाकर भौकाल टाइट करने वाले 2 मनबढ़ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.