आगरा: बीते रविवार की रात शाहगंज क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इस मामले में थाना शाहगंज प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि नवजात की मौत हुई है. परिजन अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. हमें अभी तहरीर नहीं मिली है. यदि परिजन तहरीर देंगे तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, जारुआ कटरा के रहने वाले प्रवेंद्र सिंह एयरफोर्स में कार्यरत हैं. उनके भाई अरविंद कुमार ने बताया कि प्रवेंद्र की पत्नी मोहिनी ने 25 अगस्त को डॉक्टर बोहरा के नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया था. मोहिनी ने बेटे को जन्म दिया था. डॉक्टर ने बच्चे का चेकअप कर पीलिया की शिकायत बताई. बच्चे को अर्जुन नगर तिराहा स्थित एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. वहां नवजात को एनआईसीयू में भर्ती कर लिया गया. परिजनों के अनुसार, शाम 7 बजे तक बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था. लेकिन, 8 बजे अस्पताल से फोन आया कि बच्चे की हालत गंभीर हैं. उसे किसी दूसरे अस्पताल ले जाओ.
इसे भी पढ़े-डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, पथरी की जगह कर दिया गले का ऑपरेशन
पिता प्रवेंद्र नवजात को दिल्ली गेट स्थित एक अस्पताल ले गए. लेकिन, डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजन मृत नवजात को लेकर शाहगंज अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
यह भी पढ़े-मुजफ्फरनगर: प्रसव के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप