ETV Bharat / city

आगरा नगर निगम में हंगामा, टोरेंट पावर से 220 करोड़ रुपए वसूली का प्रस्ताव पास

बुधवार को आगरा नगर निगम में हंगामा हुआ. टोरेंट पावर की मनमानी और 220 करोड़ बकाये की वसूली को लेकर बुधवार दोपहर विशेष सदन हुआ. इसमें टोरेंट पावर से वसूली का प्रस्ताव पास किया गया.

agra municipal corporation meeting
agra municipal corporation meeting
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 9:16 PM IST

आगरा: आगरा की नगर निगम की सीमा में बिजली आपूर्ति निजी कंपनी टोरेंट पावर के जिम्मे है. टोरेंट पावर की मनमानी व 220 करोड़ बकाया वसूली को लेकर बुधवार दोपहर विशेष सदन हुआ. जो देर शाम तक चला. इसमें पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. टोरेंट पावर के खिलाफ नारेबाजी की. पार्षदों ने कहा कि जनता को टोरेंट पावर लूट रही है. मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों के कनेक्शन काट दिए जाते हैं.

जानकारी देते आगरा महापौर नवीन जैन

आगरा नगर निगम की बैठक में सभी पार्षदों ने टोरंट पावर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि टोरेंट पावर को बकाया 220 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा. जो सरकारी जमीन का टोरेंट पावर उपयोग कर रही है. उसका भी किराया लिया जाएगा. ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर एकमत होकर पार्षदों ने टोरेंट के खिलाफ प्रस्ताव पास किया.

आगरा महापौर नवीन जैन ने कहा कि नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि पहले टोरेंट पावर को 220 करोड़ रुपए की वसूली का रिमाइंडर भेजें. यदि इसके बाद भी भुगतान नहीं किया जाता है, तो अरसी काटी जाए. इसके साथ ही पार्षदों को टैब दिए जाने पर भी एक राय बनी है.



पहले टोरेंट पावर की मनमानी को लेकर महापौर में 4 दिसंबर से विशेष सदन बुलाया था, जो स्थगित कर दिया गया था. नगर निगम की ओर से टोरेंट पावर पर हर माह 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है. अब टोरेंट पावर पर करीब 200 करोड़ रुपये बकाया हैं. टोरेंट पावर की ओर से इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर ही बुधवार विशेष सदन बुलाया गया.


पार्षद महेश ने कहा कि टोरेंट कर्मचारी और अधिकारी नगर निगम के बड़े अधिकारी भी मिले हुए हैं. उन्हीं अधिकारियों की मदद से जनता को लूट रहे हैं. इसलिए नगर निगम के अधिकारी भी सुधर जाएं. पार्षदों को भी टोरेंट पावर के अधिकारी और कर्मचारी धमकाते हैं.


महापौर नवीन जैन ने कहा कि टोरेंट पावर के खिलाफ बुलाए गए विशेष सदन में एक राय होकर यह प्रस्ताव पास हुआ है कि टोरेंट पावर से 220 करोड़ रुपए की रकम वसूली जाए. टोरेंट पावर को मनमानी नहीं करने दी जाएगी. नगर निगम की ओर से एक अनुमति पर अवैध तरीके से रोड कटिंग की निगरानी की जाएगी. अवैध कटिंग के साथ सड़क भी नहीं बनाती है. इसको लेकर नगर निगम की इंजीनियरिंग विभाग की टीम अवैध रोड कटिंग की माप तोल करने के बाद उस रोड को बनाएगी. इसका खर्चा नगर निगम से टोरेंट पावर से वसूलेगा.

ये भी पढ़ें- CDS Bipin Rawat : यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस

आगरा महापौर नवीन जैन टोरेंट पावर की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिस तरह से पार्षदों के साथ टोरेंट पावर के अधिकारी और कर्मचारी बर्ताव करते हैं. किसी भी तरह का गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही सदन में यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि अब सभी पार्षदों को एक-एक टेबलेट दिया जाए. ताकि वो जनता की समस्याएं ऑनलाइन जान सकें और उनका निदान करने की व्यवस्था कर सकें.


आगरा नगर निगम की बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा-

  • अवैध रूट कटिंग
  • नालियों के किनारे एमएस बॉक्स लगाना
  • सरकारी जमीन पर ट्रांसफार्मर लगाना
  • सरकारी जमीन का किराया न देना
  • नाले व नालियों से होकर केबल डालना

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: आगरा की नगर निगम की सीमा में बिजली आपूर्ति निजी कंपनी टोरेंट पावर के जिम्मे है. टोरेंट पावर की मनमानी व 220 करोड़ बकाया वसूली को लेकर बुधवार दोपहर विशेष सदन हुआ. जो देर शाम तक चला. इसमें पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. टोरेंट पावर के खिलाफ नारेबाजी की. पार्षदों ने कहा कि जनता को टोरेंट पावर लूट रही है. मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों के कनेक्शन काट दिए जाते हैं.

जानकारी देते आगरा महापौर नवीन जैन

आगरा नगर निगम की बैठक में सभी पार्षदों ने टोरंट पावर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि टोरेंट पावर को बकाया 220 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा. जो सरकारी जमीन का टोरेंट पावर उपयोग कर रही है. उसका भी किराया लिया जाएगा. ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर एकमत होकर पार्षदों ने टोरेंट के खिलाफ प्रस्ताव पास किया.

आगरा महापौर नवीन जैन ने कहा कि नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि पहले टोरेंट पावर को 220 करोड़ रुपए की वसूली का रिमाइंडर भेजें. यदि इसके बाद भी भुगतान नहीं किया जाता है, तो अरसी काटी जाए. इसके साथ ही पार्षदों को टैब दिए जाने पर भी एक राय बनी है.



पहले टोरेंट पावर की मनमानी को लेकर महापौर में 4 दिसंबर से विशेष सदन बुलाया था, जो स्थगित कर दिया गया था. नगर निगम की ओर से टोरेंट पावर पर हर माह 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है. अब टोरेंट पावर पर करीब 200 करोड़ रुपये बकाया हैं. टोरेंट पावर की ओर से इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर ही बुधवार विशेष सदन बुलाया गया.


पार्षद महेश ने कहा कि टोरेंट कर्मचारी और अधिकारी नगर निगम के बड़े अधिकारी भी मिले हुए हैं. उन्हीं अधिकारियों की मदद से जनता को लूट रहे हैं. इसलिए नगर निगम के अधिकारी भी सुधर जाएं. पार्षदों को भी टोरेंट पावर के अधिकारी और कर्मचारी धमकाते हैं.


महापौर नवीन जैन ने कहा कि टोरेंट पावर के खिलाफ बुलाए गए विशेष सदन में एक राय होकर यह प्रस्ताव पास हुआ है कि टोरेंट पावर से 220 करोड़ रुपए की रकम वसूली जाए. टोरेंट पावर को मनमानी नहीं करने दी जाएगी. नगर निगम की ओर से एक अनुमति पर अवैध तरीके से रोड कटिंग की निगरानी की जाएगी. अवैध कटिंग के साथ सड़क भी नहीं बनाती है. इसको लेकर नगर निगम की इंजीनियरिंग विभाग की टीम अवैध रोड कटिंग की माप तोल करने के बाद उस रोड को बनाएगी. इसका खर्चा नगर निगम से टोरेंट पावर से वसूलेगा.

ये भी पढ़ें- CDS Bipin Rawat : यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस

आगरा महापौर नवीन जैन टोरेंट पावर की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिस तरह से पार्षदों के साथ टोरेंट पावर के अधिकारी और कर्मचारी बर्ताव करते हैं. किसी भी तरह का गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही सदन में यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि अब सभी पार्षदों को एक-एक टेबलेट दिया जाए. ताकि वो जनता की समस्याएं ऑनलाइन जान सकें और उनका निदान करने की व्यवस्था कर सकें.


आगरा नगर निगम की बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा-

  • अवैध रूट कटिंग
  • नालियों के किनारे एमएस बॉक्स लगाना
  • सरकारी जमीन पर ट्रांसफार्मर लगाना
  • सरकारी जमीन का किराया न देना
  • नाले व नालियों से होकर केबल डालना

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.