ETV Bharat / city

आगरा में संदिग्ध बुखार का कहर जारी, पिनाहट ब्लॉक में तीन और बच्चों की मौत - पिनाहट ब्लॉक में वायरल बुखार

आगरा में संदिग्ध बुखार का कहर जारी है. यहां के पिनाहट ब्लॉक में तीन और बच्चों की मौत हो गयी. यहां अब तक संदिग्ध बुखार से 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

three-more-children-died-of-suspicious-fever-at-pinahat-block-in-agra
three-more-children-died-of-suspicious-fever-at-pinahat-block-in-agra
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 3:39 PM IST

आगरा: पिनाहट और जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध बुखार का कहर जारी है. यहां चौबीस घंटे में तीन और बच्चों की मौत हो गयी है. अब संदिग्ध बुखार से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है. पिनाहट और जैतपुर ब्लॉक के गांवों में संदिग्ध बुखार तेजी से फैल रहा है.

पिनाहट ब्लॉक में मासूम की मौत
पिनाहट ब्लॉक में मासूम की मौत

गांव हुसैनपुरा निवासी रिंकू की एक वर्षीय बेटी खुशी को पिछले तीन दिन से बुखार आ रहा था. परिजन निजी डॉक्टर से उपचार करा रहे थे. मंगलवार की देर शाम बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद परिवार के लोग उसको इलाज के लिए आगरा लेकर जा रहे थे. रास्ते में बुखार के चलते बच्ची ने दम तोड़ दिया. वहीं कस्बा पिनाहट के डॉ. दिग्विजय सिंह के 8 माह के पुत्र समर को भी पिछले करीब 10 दिन से बुखार आ रहा था.

पिनाहट ब्लॉक में बच्चे की मौत
पिनाहट ब्लॉक में बच्चे की मौत

दो दिन तक घर में इलाज के बाद जब बुखार ठीक नहीं हुआ. तो परिवार के लोगों ने उसको आगरा के राम रघु अस्पताल में भर्ती कराया. यहां करीब एक सप्ताह से उसका इलाज चल रहा था. उपचार होने के बाद भी उसके प्लेटलेट्स में ज्यादा सुधार नहीं हुआ. मंगलवार शाम को बेटे समर ने दम तोड़ दिया.

पिनहाट ब्लॉक में जलभराव की समस्या
पिनहाट ब्लॉक में जलभराव की समस्या

तीसरा मामला जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुमान सिंह का पुरा का है. यहां रहने वाले रूप सिंह दूधिया के सात वर्षीय बेटे प्रमोद उर्फ भोला को तीन दिन से बुखार आ रहा था. परिजनों ने उसको आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जांच में डेंगू की पुष्टि हुई. बुधवार सुबह इलाज के दौरान ही बच्चे की मौत हो गयी. इस गांव में और भी बच्चे बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं. बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

पिनहाट ब्लॉक में गंदगी
आगरा के पिनहाट ब्लॉक में गंदगी

ये भी पढ़ें- बाघम्बरी मठ: हरिद्वार की बैठक में लगेगी उत्तराधिकारी के नाम पर अंतिम मुहर


पिनाहट ब्लॉक में ग्राम पंचायतों में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने मंगलवार को पिनाहट पहुंचे. उन्होंने सीएचसी केंद्र सहित ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. बीमारी की रोकथाम के लिए ब्लॉक के कई गांवों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव नहीं किया गया और ना ही गांव में कोई सफाई व्यवस्था की जा रही है. इससे डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी लगातार फैलती जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई गांव में स्वास्थ्य कैंप भी नहीं लगाए गए हैं.

आगरा: पिनाहट और जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध बुखार का कहर जारी है. यहां चौबीस घंटे में तीन और बच्चों की मौत हो गयी है. अब संदिग्ध बुखार से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है. पिनाहट और जैतपुर ब्लॉक के गांवों में संदिग्ध बुखार तेजी से फैल रहा है.

पिनाहट ब्लॉक में मासूम की मौत
पिनाहट ब्लॉक में मासूम की मौत

गांव हुसैनपुरा निवासी रिंकू की एक वर्षीय बेटी खुशी को पिछले तीन दिन से बुखार आ रहा था. परिजन निजी डॉक्टर से उपचार करा रहे थे. मंगलवार की देर शाम बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद परिवार के लोग उसको इलाज के लिए आगरा लेकर जा रहे थे. रास्ते में बुखार के चलते बच्ची ने दम तोड़ दिया. वहीं कस्बा पिनाहट के डॉ. दिग्विजय सिंह के 8 माह के पुत्र समर को भी पिछले करीब 10 दिन से बुखार आ रहा था.

पिनाहट ब्लॉक में बच्चे की मौत
पिनाहट ब्लॉक में बच्चे की मौत

दो दिन तक घर में इलाज के बाद जब बुखार ठीक नहीं हुआ. तो परिवार के लोगों ने उसको आगरा के राम रघु अस्पताल में भर्ती कराया. यहां करीब एक सप्ताह से उसका इलाज चल रहा था. उपचार होने के बाद भी उसके प्लेटलेट्स में ज्यादा सुधार नहीं हुआ. मंगलवार शाम को बेटे समर ने दम तोड़ दिया.

पिनहाट ब्लॉक में जलभराव की समस्या
पिनहाट ब्लॉक में जलभराव की समस्या

तीसरा मामला जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुमान सिंह का पुरा का है. यहां रहने वाले रूप सिंह दूधिया के सात वर्षीय बेटे प्रमोद उर्फ भोला को तीन दिन से बुखार आ रहा था. परिजनों ने उसको आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जांच में डेंगू की पुष्टि हुई. बुधवार सुबह इलाज के दौरान ही बच्चे की मौत हो गयी. इस गांव में और भी बच्चे बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं. बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

पिनहाट ब्लॉक में गंदगी
आगरा के पिनहाट ब्लॉक में गंदगी

ये भी पढ़ें- बाघम्बरी मठ: हरिद्वार की बैठक में लगेगी उत्तराधिकारी के नाम पर अंतिम मुहर


पिनाहट ब्लॉक में ग्राम पंचायतों में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने मंगलवार को पिनाहट पहुंचे. उन्होंने सीएचसी केंद्र सहित ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. बीमारी की रोकथाम के लिए ब्लॉक के कई गांवों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव नहीं किया गया और ना ही गांव में कोई सफाई व्यवस्था की जा रही है. इससे डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी लगातार फैलती जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई गांव में स्वास्थ्य कैंप भी नहीं लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.