आगरा: जिले में होली के पहले एक बड़ा हादसा हो गया. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग फ्लाईओवर के पास हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रही रोडवेज बस ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. इस वजह से पीछे से आ रही कार अनियंत्रित हो गयी और वो आगे चल रही दो एक्टिवा से टकरा गई और इसके बाद कार बस में जा टकराई. इस हादसे में कार सवार सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक और एक्टिवा सवार युवक-युवती की मौत हो गई. वहीं एक अन्य एक्टिवा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
रामबाग फ्लाईओवर पर गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे फिरोजाबाद की तरफ से रोडवेज बस आ रही थी. रामबाग फ्लाईओवर से उतरते ही रोडवेज बस के ड्राइवर ने तभी पावर ब्रेक लगा दिया. बस अचानक रुक गई और पीछे से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद अनियंत्रित कार ने आगे चल रही दो एक्टिवा में जोरदार टक्कर मारी.
एक एक्टिवा पर बैठे युवक-युवती और दूसरी एक्टिवा पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं कार चला रहे खंदारी निवासी 70 वर्षीय चंद्रभान माथुर की मौके पर ही मौत हो गई. चंद्रभान माथुर पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबंधक के पद से रिटायर हो चुके थे. वो मूल रूप से सिरसागंज के रहने वाले थे. गुरुवार को वो कार पर सवार होकर सिरसागंज से लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- ये है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, जानें होली में किस रंग से चमक सकती है आपकी किस्मत
इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवक और युवती को पुलिस ले गयी. इलाज के दौरान एक्टिवा सवार 28 वर्षीय युवती सोनू यादव पुत्री शिवदयाल यादव निवासी खैरगढ़, शेखपुरा फिरोजाबाद और एक्टिवा चालक तरुण कुमार यादव पुत्र सत्यवान यादव निवासी फिरोजाबाद की मौत हो गई. वहीं दूसरे एक्टिवा चालक ऋषभ कुमार पुत्र बनारसी लाल निवासी ताजगंज का उपचार साईं हॉस्पिटल कमला नगर में किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप