ETV Bharat / city

Agra Triple Death Mystery: परिवार के तीन लोगों की लाश मिलीं, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस बरकरार - पश्चिमपुरी वंशी विहार कॉलोनी

आगरा के सिकंदरा में तीन शव मिले. ये तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. मरने वालों में पति, पत्नी और बेटी शामिल है. दूसरी बेटी की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

आगरा तीन शव मिले
आगरा तीन शव मिले
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 3:55 PM IST

आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. यह सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि दम्पत्ती की दो बेटियां भी है, जो किराए के दूसरे मकान पर बेहोशी की हालत में मिली थी. इसमें से एक बेटी की मौत भी हो गई. वहीं दूसरी बेटी की हालत नाजुक है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी देते आगरा एसपी सिटी विकास कुमार



आगरा में तीन शव मिले जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. थाना सिकंदरा की पश्चिमपुरी वंशी विहार कॉलोनी में दंपत्ति का संदिग्ध हालत में शव मिले. मृतक के नौकर ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. मौके से पुलिस को चार पेज का सुसाइड नोट मिला. बताया जा रहा है कि योगेश मिश्रा एटा के जमुनाबाग के रहने वाले थे. वो अपनी पत्नी प्रतिक्षि और 2 बेटियों आव्या ओर काव्या के साथ मारुति स्टेट क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे. वहीं पश्चिमपुरी में वंशी विहार में उनका ऑफिस था.

उनका इन्वर्टर बैटरी का काम था. शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब मृतक का नौकर योगेश ऑफिस पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए. मालिक योगेश का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. योगेश की पत्नी प्रतिक्षि का शव फर्श पर था. योगेश की दोनों बेटियां आव्या (11 वर्ष) और काव्या (6 वर्ष) मारुति स्टेट वाले घर पर बेहोश मिलीं. उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसमें एक बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

आगरा पुलिस (Agra Police) इस मामले को प्रथमदृष्टया आत्महत्या मान रही है. पुलिस ने मृतक के ऑफिस से मिले सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है. योगेश की दूसरी बेटी की हालत नाजुक है. पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

पुलिस ने योगेश, पत्नी प्रतिक्षि और बेटी काव्या (6 वर्ष) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी. पुलिस इस मामले में सभी एंगल पर काम कर रही है. यह सामूहिक आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच अभी बाकी है. बहरहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस दर्दनाक घटना की जानकारी दे दी है, जिसके बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. यह सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि दम्पत्ती की दो बेटियां भी है, जो किराए के दूसरे मकान पर बेहोशी की हालत में मिली थी. इसमें से एक बेटी की मौत भी हो गई. वहीं दूसरी बेटी की हालत नाजुक है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी देते आगरा एसपी सिटी विकास कुमार



आगरा में तीन शव मिले जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. थाना सिकंदरा की पश्चिमपुरी वंशी विहार कॉलोनी में दंपत्ति का संदिग्ध हालत में शव मिले. मृतक के नौकर ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. मौके से पुलिस को चार पेज का सुसाइड नोट मिला. बताया जा रहा है कि योगेश मिश्रा एटा के जमुनाबाग के रहने वाले थे. वो अपनी पत्नी प्रतिक्षि और 2 बेटियों आव्या ओर काव्या के साथ मारुति स्टेट क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे. वहीं पश्चिमपुरी में वंशी विहार में उनका ऑफिस था.

उनका इन्वर्टर बैटरी का काम था. शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब मृतक का नौकर योगेश ऑफिस पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए. मालिक योगेश का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. योगेश की पत्नी प्रतिक्षि का शव फर्श पर था. योगेश की दोनों बेटियां आव्या (11 वर्ष) और काव्या (6 वर्ष) मारुति स्टेट वाले घर पर बेहोश मिलीं. उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसमें एक बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

आगरा पुलिस (Agra Police) इस मामले को प्रथमदृष्टया आत्महत्या मान रही है. पुलिस ने मृतक के ऑफिस से मिले सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है. योगेश की दूसरी बेटी की हालत नाजुक है. पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

पुलिस ने योगेश, पत्नी प्रतिक्षि और बेटी काव्या (6 वर्ष) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी. पुलिस इस मामले में सभी एंगल पर काम कर रही है. यह सामूहिक आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच अभी बाकी है. बहरहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस दर्दनाक घटना की जानकारी दे दी है, जिसके बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.