आगरा : एक तरफ देश सहित पूरे जनपद में हाई अलर्ट है. वहीं ताज की सुरक्षा में बुधवार देर रात सेंध लगाने का मामला सामने आया है. ताजमहल के पूर्वी गेट से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक मनी एक्सचेंज दुकान के शटर का ताला तोड़कर और करीब डेढ़ घंटे तक चोरी की वारदात को आंजाम दिया.
ताजगंज निवासी राजेश गुप्ता की कई सालों से मनी एक्सचेंज की शॉप पूर्वी गेट के पास है. राजेश गुप्ता ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर आए तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है. इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. दुकान का सीसीटीवी देखा तो पता चला कि रात के करीब दो बजे चार चोरों ने शटर का ताला तोड़ा और उसके अंदर घुस गए. चोर 65 हजार रुपये की फॉरेन करेंसी ले गए.
यलो जोन की दुकान में चोरी करने की घटना से ताज सुरक्षा पर सवाल उठने लगे, क्योंकि दुकान से चंद मीटर की दूरी पर दोनों ओर ताज सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का बैरियर है. उसके बाद भी पुलिस उस क्षेत्र में गश्त करने नहीं आती है. इस वजह से चोर आसानी से वारदात करके चले गए.
ताज सुरक्षा सीओ मोहसिन खान ने बताया कि संचालक राजेश गुप्ता की शिकायत पर ताजगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी के आधार पर चोरों की शिनाख्त की जा रही है.