ETV Bharat / city

ताजमहल पर लड्डू बांटने पहुंचे हिंदू महासभा के सदस्य, पुलिस ने बाहर ही रोका - Videography of Gyanvapi

हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में याचिका दायर करने की खुशी मनाने के लिए सोमवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ताजमहल के पश्चिमी गेट पर लड्डू बांटने पहुंचे. पुलिस ने पश्चिमी गेट के बैरियर के पास ही हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को रोक लिया.

etv bharat
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट
author img

By

Published : May 9, 2022, 6:02 PM IST

आगरा: ताजमहल के बंद कमरों को खुलवाने की हाई कोर्ट बेंच लखनऊ में दाखिल की गई याचिका से मामला गरमा गया है. लखनऊ बेंच में याचिका दायर की खुशी मनाने के लिए सोमवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ताजमहल के पश्चिमी गेट पर लड्डू बांटने पहुंचे. लेकिन, इससे पहले ही पुलिस हरकत में आ गई.

पुलिस ने पश्चिमी गेट के बैरियर के पास ही हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को रोक लिया. तलाशी में उनके पास से लड्डू के डिब्बे मिले. इस पर उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया. इस पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अन्य पदाधिकारियों ने वहीं, पर लड्डू वितरित करके खुशी का इजहार जाहिर करते हुए कहा कि ताजमहल में बिरयानी है लेकिन लड्डू नहीं बांटे जा सकते हैं. यह गलत है. काशी में मौलाना कोर्ट के आदेश के बाद भी ज्ञानवापी का वीडियोग्राफी नहीं करने दे रहा है. उस पर प्रशासन बिल्कुल भी सख्त नहीं है. लेकिन हम लोग अपनी खुशी में लड्डू बांट रहे हैं. उस पर भी पुलिस प्रशासन को ऐतराज है.

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट
गौरतलब है कि, ताजमहल या तेजोमहालय को लेकर मामला गरमा गया है. काशी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद अयोध्या के भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह ने ताजमहल के बंद 22 कमरों को खुलवाने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है. जिसमें मांग की है कि राज्य सरकार एक समिति का गठन करे. ताजमहल के स्थाई रूप से बंद कमरों की जांच करें. इससे पहले आगरा सिविल कोर्ट में ताजमहल के बंद हिस्सों की वीडियोग्राफी कराने की याचिका विचाराधीन है, जो लखनऊ के हरिशंकर जैन और अधिवक्ता राजेश कुलश्रेष्ठ ने सन 2015 में दायर की थी. इसे भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में याचिका, ताजमहल के बंद 22 कमरों को खोलने की मांग


इस मौके पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के साथ कई पदाधिकारी सोमवार को 12 बजे ताजमहल के पश्चिमी गेट पर लड्डू वितरण करने के लिए पहुंचे. पुलिस को पहले से भनक लग गई थी. ताज सुरक्षा पुलिस ने पश्चिमी गेट के बैरियर पर ही उन्हें रोक लिया. उनकी तलाशी ली तो बैग में लड्डू के डिब्बे निकले.

इस पर उन्हें आगे जाने नहीं दिया. पुलिस ने कहा कि ताजमहल में किसी भी खाद्य पदार्थ को लेकर नहीं जा सकते हैं. हिंदू महासभा के पदाधिकारी और पुलिस के बीच बहस हुई. बाद में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद भीड़ में लड्डू वितरित कर दिए.

मीडिया से रूबरू होने पर संजय जाट ने कहा कि पहली बार हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की गई ताजमहल के बंद कमरों के खुलवाए जाने की मांग और जांच की याचिका से उनकी लंबे समय से चल रही मांग के मामले में आशा की किरण दिखी है. पहले हमारे पदाधिकारी कई बार तेजोमहालय में जाकर पूजा भी कर चुके हैं. लेकिन पुलिस ने याचिका की खुशी मनाने के लिए पश्चिमी गेट पर लड्डू वितरण करने से पहले उन्हें रोक लिया. उन्होंने कहा कि ताजमहल जो भगवान का तेजोमहालय है. वहां बिरयानी बंट सकती है. शरबत बंट सकता है लेकिन, भगवान गणेश जी का लड्डू नहीं. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. यदि तेजो महालय में बिरयानी बटेगी तो लड्डू ही बंटेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजमहल के बंद कमरों को खुलवाने की हाई कोर्ट बेंच लखनऊ में दाखिल की गई याचिका से मामला गरमा गया है. लखनऊ बेंच में याचिका दायर की खुशी मनाने के लिए सोमवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ताजमहल के पश्चिमी गेट पर लड्डू बांटने पहुंचे. लेकिन, इससे पहले ही पुलिस हरकत में आ गई.

पुलिस ने पश्चिमी गेट के बैरियर के पास ही हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को रोक लिया. तलाशी में उनके पास से लड्डू के डिब्बे मिले. इस पर उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया. इस पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अन्य पदाधिकारियों ने वहीं, पर लड्डू वितरित करके खुशी का इजहार जाहिर करते हुए कहा कि ताजमहल में बिरयानी है लेकिन लड्डू नहीं बांटे जा सकते हैं. यह गलत है. काशी में मौलाना कोर्ट के आदेश के बाद भी ज्ञानवापी का वीडियोग्राफी नहीं करने दे रहा है. उस पर प्रशासन बिल्कुल भी सख्त नहीं है. लेकिन हम लोग अपनी खुशी में लड्डू बांट रहे हैं. उस पर भी पुलिस प्रशासन को ऐतराज है.

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट
गौरतलब है कि, ताजमहल या तेजोमहालय को लेकर मामला गरमा गया है. काशी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद अयोध्या के भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह ने ताजमहल के बंद 22 कमरों को खुलवाने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है. जिसमें मांग की है कि राज्य सरकार एक समिति का गठन करे. ताजमहल के स्थाई रूप से बंद कमरों की जांच करें. इससे पहले आगरा सिविल कोर्ट में ताजमहल के बंद हिस्सों की वीडियोग्राफी कराने की याचिका विचाराधीन है, जो लखनऊ के हरिशंकर जैन और अधिवक्ता राजेश कुलश्रेष्ठ ने सन 2015 में दायर की थी. इसे भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में याचिका, ताजमहल के बंद 22 कमरों को खोलने की मांग


इस मौके पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के साथ कई पदाधिकारी सोमवार को 12 बजे ताजमहल के पश्चिमी गेट पर लड्डू वितरण करने के लिए पहुंचे. पुलिस को पहले से भनक लग गई थी. ताज सुरक्षा पुलिस ने पश्चिमी गेट के बैरियर पर ही उन्हें रोक लिया. उनकी तलाशी ली तो बैग में लड्डू के डिब्बे निकले.

इस पर उन्हें आगे जाने नहीं दिया. पुलिस ने कहा कि ताजमहल में किसी भी खाद्य पदार्थ को लेकर नहीं जा सकते हैं. हिंदू महासभा के पदाधिकारी और पुलिस के बीच बहस हुई. बाद में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद भीड़ में लड्डू वितरित कर दिए.

मीडिया से रूबरू होने पर संजय जाट ने कहा कि पहली बार हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की गई ताजमहल के बंद कमरों के खुलवाए जाने की मांग और जांच की याचिका से उनकी लंबे समय से चल रही मांग के मामले में आशा की किरण दिखी है. पहले हमारे पदाधिकारी कई बार तेजोमहालय में जाकर पूजा भी कर चुके हैं. लेकिन पुलिस ने याचिका की खुशी मनाने के लिए पश्चिमी गेट पर लड्डू वितरण करने से पहले उन्हें रोक लिया. उन्होंने कहा कि ताजमहल जो भगवान का तेजोमहालय है. वहां बिरयानी बंट सकती है. शरबत बंट सकता है लेकिन, भगवान गणेश जी का लड्डू नहीं. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. यदि तेजो महालय में बिरयानी बटेगी तो लड्डू ही बंटेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.