आगरा: कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात के बाद से ताजनगरी में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. ऑपरेशन क्लीन स्विप के दौरान अब पुलिस हर इनामी को सलाखों के पीछे भेज रही है और साथ ही जो भी वांछित हैं उनकी गिरफ्तारी कर उन्हें जेल पहुंचा रही है. जिले में सप्ताह भर के अंदर पुलिस ने 36 से अधिक वांछित और बीस से अधिक इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इस बीच पुलिस की दो बार बदमाशों से आमने सामने की मुठभेड़ भी हो चुकी है जिसमें तीन अपराधी पुलिस की गोली से घायल भी हुए हैं.
दरअसल कानपुर देहात के बिकरु गांव में दबिश देने गयी पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने साथियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग कर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था और प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को अपराधियों के खुलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे.
उक्त प्रकरण को देखते हुए जिले के एसएसपी बबलू कुमार ने जिले में 1722 हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट बनवाई और थाना स्तर पर तैनात ईगल मोबाइल के माध्यम से उनकी कुंडलियां एक बार फिर जांचने के साथ आला अधिकारियों को भी नजर रखने के आदेश दिए थे. इनके साथ शहर में पुलिस की पकड़ से दूर इनामियों, अपराध में संलिप्त हिस्ट्रीशीटरों और मुकदमों में वांछित अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा और सख्त कर दिया था. इसके बाद लगभग हर थाने से इनामी बदमाशों को मैनुअल और सर्विलांस व क्राइम ब्रांच की मदद से ढूंढ कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
इस क्रम में मुख्य रूप से थाना ताजगंज में मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही सिकन्दरा पुलिस ने फिरोजाबाद के अधिवक्ता अपहरण कांड के फरार आरोपी समुद्र की गिरफ्तारी के साथ ही थाना ताजगंज से वांछित पंद्रह हजार की इनामी जिस्म फरोशी के धंधे की सरगना रोशनी व उसका साथी राहुल गिरफ्तार किए गए. बड़ी उपलब्धियों में शमशाबाद से 18 साल पहले ऑनर किलिंग के मामले में फरार 25 हजार के इनामी, खंदौली से दोस्त के भाई के अपहरण का आरोपी दस हजार का इनामी सुग्रीव समेत बीस से अधिक इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है.
इस अभियान के तहत इनमियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. पूरे आंकड़े सामने करने में अभी थोड़ा समय लगेगा पर हमने हर थाने को टारगेट दिया हुआ है और कार्रवाई लगातार जारी है. शहर को अपराध और अपराधी मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है.
-बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी