आगरा: जिले के एत्मादपुर के पास नकली फाइबर पाइप बनाने की फैक्ट्री बरामद हुई है. पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है. दिनेश आर ब्रांड के मैनेजर मेरुदान ने बताया कि उनकी कंपनी एचडीपीई पाइप बनाती है और इनके ब्रांड का नाम दिनेश आर से पंजीकृत है. सोमवार को उन्हें जानकारी मिली कि आगरा जिले के एत्मादपुर क्षेत्र में उनकी कंपनी के नाम का पाइप बनाया जा रहा है.
इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा अमित पाठक को दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एत्मादपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पाइप बरामद किए. इस फर्जीवाड़े में पुलिस ने एक युवक विक्रम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. आगरा पुलिस ने आरोपी पर 420 बी कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज किया है.