आगरा: पिनाहट थाना क्षेत्र के कस्बे में 3 जुलाई को व्यापारी दंपति की दर्दनाक हत्या और डकैती की घटना हुई थी. आगरा पुलिस ने आज घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मंगला नाम का एक हत्यारोपी अभी भी फरार चल रहा है. पिनाहट कस्बे में बीते तीन जुलाई को तेल मिल व्यापारी और उनकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. इस घटनाक्रम के खुलासे में कई पुलिस टीमों को लगाया गया था. जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं एसएसपी आगरा कर रहे थे.
एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घटनास्थल वाले दिन कुछ साक्ष्य मिले थे. जिनको लेकर विवेचना आगे बढ़ाई गई थी. घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश भी कैद हो गए थे. जिसके जरिए घटना का खुलासा करना आसान हो गया था. बदमाशों से पूछताछ में सामने आया है कि तकरीबन एक लाख नब्बे हजार रुपये नगद, चांदी के कुछ सिक्के और कुछ आभूषणों की भी लूट की गई थी.
एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दंपत्ति हत्याकांड की यह घटना कोई पहली नहीं थी. इससे पूर्व भी पिछली बार दीपावली के समय दो आरोपियों ने ऐसी ही घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी. दो हत्यारोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की कोशिश कर चुके थे.
मगर पूर्व में हुई घटना में बदमाश सफल नहीं हो पाए थे. जिसकी रेकी व्यापारी के घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने की थी. पुलिस ने इस खुलासे में गोलू उर्फ शिशुपाल परिहार, विपिन उर्फ शाका, महेंद्र परिहार शेर उर्फ शेर सिंह को गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी मंगला की तलाश जारी है. पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी मंगला को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और शेष माल को भी बरामद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हुक्का पीने के विवाद में हुईं थी केस्को कर्मी के बेटे की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार
चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली और खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी आगरा की ओर से पच्चीस हजार रुपये का नगद इनाम दिया गया है. साथ ही खुलासे में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों को एसएसपी आगरा की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप