उन्नाव: जिले के मौरांवा थाना क्षेत्र में 12 जून की शाम को एक सर्राफा व्यवसायी से बाइक सवार लुटेरों ने 5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए थे. व्यवसायी को गंभीर चोटें भी आईं थीं. एसओजी व सर्विलांस की टीम ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना का मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी अभी भी फरार हैं. लुटेरों के पास से 5 लाख की रकम, 4 अवैध तमंचे, 8 जिंदा कारतूस व दो बाइक भी बरामद की गई हैं.
मौरावां थाना क्षेत्र के उन्नाव-हिलौलि सड़क मार्ग पर 12 जून को ज्वैलर्स व्यवसायी रामजी के साथ 5 लाख के जेवर की लूटपाट की घटना को बाइक सवार बदमाशों ने शाम के अंधेरे में अंजाम दिया था. एसओजी व सर्विलांस की टीम ने बुधवार रात लूटकांड में 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी आनंद कुलकर्णी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूटकांड का खुलासा किया है.
एसपी ने बताया कि छुन्ना उर्फ अनिल सिंंह, निवासी सदर कोतवाली पतारी, कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ केपी, धनंजय सिंह, निवासी ललूमर सिसेण्डी थाना मोहनलालगंज लखनऊ, आशीष शुक्ला निवासी मीनापुर सिसेण्डी जनपद लखनऊ, भानू सिंह निवासी मोती खेड़ा मजरा हिलौली, थाना मौरावा को मोहनलालगंज रोड पर भवानीगंज गांव के आगे स्थित एक ईंट-भट्ठे के पास से गिरफ्तार किया गया है.
धनराज के अलावा पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मास्टरमाइंड अजय पटेल की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक व लूट का सामान अलग-अलग अभियुक्तों के पास से करीब 5 लाख रुपये बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने 2 तमंचा 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस, 2 तमंचा 12 बोर 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं, एसपी ने खुलासा करने वाली एसओजी प्रभारी गौरव कुमार की टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
पढ़ें- पहले पत्नी ने तोड़ा दम, फिर पति ने छोड़ी दुनिया... बेटियों ने किया अंतिम संस्कार