आगरा: पुलिस और परिवहन विभाग ने आज भगवान टाकीज चौराहे से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की. इस दौरान जो लोग हेलमेट पहनकर बाइक चलाते दिखे, उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया और जिनके पास हेलमेट नहीं थे उनको हेलमेट भी प्रदान किये. पुलिस के अनुसार यह 11 से 17 जनवरी तक चलेगा.
आगरा पुलिस और परिवहन विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाता जाता है. शनिवार को उन्होंने अपना 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और सही नियमों का पालन कर रहे बाइक सवारों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: 45 यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, आग लगने से 10 यात्री जिंंदा जले
इस दौरान एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद रहे और उनके द्वारा यातायात व्यवस्था भी संभाली गई. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि लोगों का यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है. जागरुकता के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे.