आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना इरादत नगर पुलिस पर नाबालिग पर शांति भंग में कार्रवाई करने का आरोप लगा है, जिसकी शिकायत पीड़ित किशोर और उसके परिजनों ने एसडीएम से की है. शिकायत के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई और जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.
यह मामला बीते चार दिन पूर्व इरादत नगर के मोतीपुरा का है. गांव में सरकारी जमीन पर घूरा डालने को लेकर प्रमोद पक्ष और रामगोपाल पक्ष में झगड़ा हो गया था. झगड़े की सूचना पर थाना इरादत नगर से एसआई गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन दोनों पक्ष झगड़ा करने पर उतारू थे, जिसे देखते हुए पुलिस ने प्रमोद को हिरासत में लेते हुए चालान किया और अन्य पांच महिला और पुरुषों को पाबंद करने की चालान रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम न्यायालय में भेजने की कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: विभागीय फर्जीवाड़ा तो नहीं बना PWD क्लर्क के मौत की वजह
प्रमोद पक्ष से छः के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट में पुलिस ने एक नाम नाबालिग का भी जोड़ दिया, जिसकी उम्र 18 वर्ष बताते हुए शामिल किया है. परिजनों का कहना है कि उसका जन्म एक जनवरी 2009 का है, जिससे उसकी उम्र चौदह वर्ष से भी कम है. जिसकी शिकायत परिजनों और किशोर ने एसडीएम खेरागढ़ से की है.
इस मामले में थाना प्रभारी इरादत नगर प्रेम सिंह ने बताया है कि आधार कार्ड में उम्र गलत भी हो सकती है. अभी पूर्ण कार्रवाई नहीं हुई है. मामले की जांच पड़ताल कर रहे है, जिसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप