ETV Bharat / city

संदिग्ध बुखार से उपचार के दौरान एक और बच्ची की मौत, आंकड़ा बढ़कर 31 हुआ - up news in hindi

आगरा में संदिग्ध वायरल बुखार का प्रकोप रुक नहीं रहा है. लगातार बच्चों की मौत हो रही है. यहां संदिग्ध बुखार के चलते एक वर्षीय बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई. यहां अब तक 31 लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हो चुकी है.

one girl died in pinahat block of agra due to viral fever
one girl died in pinahat block of agra due to viral fever
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 5:34 PM IST

आगरा: जनपद के पिनाहट ब्लॉक में संदिग्ध बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक और बच्ची की मौत होने के कारण संदिग्ध बुखार से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है. पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में लगातार वायरल, डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. इसके कारण अब तक कई बच्चों की मौत हो चुकी है.

बुखार से बच्ची की मौत
बुखार से बच्ची की मौत

गांवों में स्वास्थ विभाग के कर्मचारी कैंप लगा रहे हैं. बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की जा रही है. मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को उनके शरीर को ढक कर रखने और सफाई की व्यवस्था करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कस्बा पिनाहट के मोहनलाल चांदनी चौक निवासी शाकिर की एक वर्षीय बेटी सनाजा को 4 दिन से लगातार बुखार बना हुआ था. परिजन निजी चिकित्सकों से बच्ची का इलाज करा रहे थे. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए और वहां इलाज के लिए भर्ती कराया था. वहां मंगलवार को बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- डाक विभाग ने जारी किया काकोरी कांड के नायक रोशन सिंह की तस्वीर वाला लिफाफा

संदिग्ध बुखार के कारण पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में अब तक 29 बच्चों और दो युवकों की मौत हो चुकी है. यानी मरने वालों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है. बच्चों में बुखार को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोग डरे हुए दिखाई दे रहे हैं. लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Violence: आरोपित अंकित दास ने SIT के सामने किया आत्मसमर्पण

कई प्रशासनिक अधिकारी भी पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर चुके हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई गांवों में गंदगी का अंबार है. अभी तक कई गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है. आरोप है कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके चलते बीमारी पनप रही है. ग्रामीणों ने गांव में दवा के छिड़काव एवं साफ-सफाई की मांग की.

आगरा: जनपद के पिनाहट ब्लॉक में संदिग्ध बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक और बच्ची की मौत होने के कारण संदिग्ध बुखार से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है. पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में लगातार वायरल, डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. इसके कारण अब तक कई बच्चों की मौत हो चुकी है.

बुखार से बच्ची की मौत
बुखार से बच्ची की मौत

गांवों में स्वास्थ विभाग के कर्मचारी कैंप लगा रहे हैं. बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की जा रही है. मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को उनके शरीर को ढक कर रखने और सफाई की व्यवस्था करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कस्बा पिनाहट के मोहनलाल चांदनी चौक निवासी शाकिर की एक वर्षीय बेटी सनाजा को 4 दिन से लगातार बुखार बना हुआ था. परिजन निजी चिकित्सकों से बच्ची का इलाज करा रहे थे. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए और वहां इलाज के लिए भर्ती कराया था. वहां मंगलवार को बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- डाक विभाग ने जारी किया काकोरी कांड के नायक रोशन सिंह की तस्वीर वाला लिफाफा

संदिग्ध बुखार के कारण पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में अब तक 29 बच्चों और दो युवकों की मौत हो चुकी है. यानी मरने वालों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है. बच्चों में बुखार को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोग डरे हुए दिखाई दे रहे हैं. लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Violence: आरोपित अंकित दास ने SIT के सामने किया आत्मसमर्पण

कई प्रशासनिक अधिकारी भी पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर चुके हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई गांवों में गंदगी का अंबार है. अभी तक कई गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है. आरोप है कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके चलते बीमारी पनप रही है. ग्रामीणों ने गांव में दवा के छिड़काव एवं साफ-सफाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.