आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश का विवादित बयान वाला वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो राज्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र छावनी के आगरा कैंट स्टेशन के पास का है. जहां अंडरपास बनाने की मांग को लेकर आधा दर्जन से अधिक कालोनी और बस्तियों के लोग अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं.
बुधवार को राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश धरने पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे. जहां स्थानीय महिला और पुरुष ने राज्यमंत्री को आड़े हाथ लिया. महिलाओं ने खूब राज्यमंत्री को खरी खोटी सुनाई. इस पर राज्यमंत्री भी झल्ला गए. माइक संभालते ही राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश ने कहा कि मैं काम करा दूं. तब भी मुझे वोट नहीं दें.
मामला ताजनगरी आगरा के आगरा कैंट स्टेशन के पास स्थिति नगला की पुलिया का है. जहां क्षेत्रीय लोग कई दिनों से अंडरपास और जल निकासी की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं. लोगों की शिकायत है कि अंडर पास ना होने की वजह से उन्हें रेलवे लाइन क्रॉस करके आना पड़ता है. इसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. नौनिहालों के सिर पर स्कूल जाते समय खतरा मंडराता रहता है. अंडर पास नहीं होने की वजह से हर दिन कई किलोमीटर का चक्कर लगा कर लोग घर पहुंचते हैं. क्षेत्र में विकास नहीं हुए हैं. रेलवे अधिकारी, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. इससे जनता में आक्रोश है.
पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे क्षेत्रीय लोगों के बीच आगरा छावनी विधायक और राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश पहुंचे. जहां पर लोगों ने नाराजगी जताई. यही वजह है कि राज्यमंत्री को खरीखोटी सुनाने में भी लोग पीछे नहीं रहे. लोगों ने कहा कि लगातार स्थानीय जनता अपने वोट का प्रयोग करके जनप्रतिनिधियों को चुन रही है. उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जनप्रतिनिधि चुनाव जीत जाते हैं और उसके बाद फिर हमारी सुनवाई नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या काशी जारी है, अब मथुरा की बारी है : केशव प्रसाद मौर्य
जनता के खरी खोटी सुनने के बाद जब ने राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने माइक संभाला तो बेहद नाराज हुए. उन्होंने कहा कि आपका काम हो जाए. आप तब भी मुझे वोट मत देना. मैंने क्षेत्र के लिए तमाम कार्य कराए हैं. यह सब आप लोगों को पता भी है. मेरी वजह से रेलवे ने आपके घरों के आगे दीवार तक नहीं लगाई. राज्यमंत्री के व्यवहार से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं क्षेत्रीय लोगों ने आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है. जीएस धर्मेश का वायरल वीडियो (gs dharmesh viral video in agra) चर्चा का विषय बना हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप