ETV Bharat / city

आगरा में शुरू हुआ 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम, लोगों ने फोन कर बतायीं अपनी समस्याएं - up latest news

आगरा में मेयर नवीन जैन ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के सभागार में 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान 33 लोगों से फोन पर मेयर ने बात की और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश दिए.

mayor-ko-bolo-program-starts-by-agra-municipal-corporation
mayor-ko-bolo-program-starts-by-agra-municipal-corporation
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:31 PM IST

आगरा: सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में जनता ने 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम में फोन पर मेयर नवीन जैन को अपनी समस्याएं गिनाईं. 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम में मेयर नवीन जैन ने जल भराव, सफाई, सीवर, पेयजल और क्षतिग्रस्त सड़कों से संबंधित समस्याएं सुनी. समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए. 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम में मेयर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस समस्याओं के समाधान में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी.

लोगों से बात करते आगरा के मेयर मेयर नवीन जैन
आगरा में मेयर नवीन जैन ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के सभागार में 'मेयर से बोलो कार्यक्रम' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर नगरायुक्त निखिल टी फुंडे समेत नगर निगम, जल संस्थान, जल निगम और बवाग कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम सोमवार दोपहर 3 बजे से सवा चार बजे तक चला. इसमें शहर की जनता ने सीधे मेयर से फोन पर बात की. इतना ही नहीं, जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को सीधे निर्देश दिए गए. मेयर नवीन जैन ने बताया कि सबसे पहले जनता की समस्याओं को जानने के लिए 'मेयर आपके द्वार' कार्यक्रम चलाया गया था, जो काफी हद तक सफल रहा था. इसमें मैं जनता सीधे मिलता था. उनकी समस्याएं समझ और सुनकर समाधान करता था. इस बार 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में कोई भी मुझसे हर सोमवार दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक फोन नंबर 0562-2551600 पर बात करके शिकायत कर सकता है. जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
लोगों की समस्याएं सुनते मेयर नवीन जैन
लोगों की समस्याएं सुनते मेयर नवीन जैन

ये भी पढ़ें- एक्सक्लूसिव: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नाम पर उठाया सवाल

सोमवार को कार्यक्रम में वार्ड-30 के श्यामनगर निवासी गौरव गोयल ने खाली सड़क पर कूड़ा डाले जाने की बात कही. घटिया चौराहे से फुलट्टी चौराहे तक गड्ढों की भरमार है. रोशन विहार महर्षिपुरम सिकंदरा में सफाईकर्मी झाड़ू नहीं लगाते हैं. गांधी नगर में सड़क पर सीवर बह रहा है. नगला परसोती निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जलभराव से सभी परेशान हैं. इसके अलावा लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं हो रही है. डोर-टू-डोर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. नालियों में गंदगी भरी हुई है. जल निगम की पाइपलाइन में पानी नहीं आता है. गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. मेनहोल खुला पड़ा है, जिससे हादसा हो सकता है. सड़क का निर्माण नहीं हुआ है.

आगरा: सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में जनता ने 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम में फोन पर मेयर नवीन जैन को अपनी समस्याएं गिनाईं. 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम में मेयर नवीन जैन ने जल भराव, सफाई, सीवर, पेयजल और क्षतिग्रस्त सड़कों से संबंधित समस्याएं सुनी. समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए. 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम में मेयर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस समस्याओं के समाधान में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी.

लोगों से बात करते आगरा के मेयर मेयर नवीन जैन
आगरा में मेयर नवीन जैन ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के सभागार में 'मेयर से बोलो कार्यक्रम' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर नगरायुक्त निखिल टी फुंडे समेत नगर निगम, जल संस्थान, जल निगम और बवाग कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम सोमवार दोपहर 3 बजे से सवा चार बजे तक चला. इसमें शहर की जनता ने सीधे मेयर से फोन पर बात की. इतना ही नहीं, जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को सीधे निर्देश दिए गए. मेयर नवीन जैन ने बताया कि सबसे पहले जनता की समस्याओं को जानने के लिए 'मेयर आपके द्वार' कार्यक्रम चलाया गया था, जो काफी हद तक सफल रहा था. इसमें मैं जनता सीधे मिलता था. उनकी समस्याएं समझ और सुनकर समाधान करता था. इस बार 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में कोई भी मुझसे हर सोमवार दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक फोन नंबर 0562-2551600 पर बात करके शिकायत कर सकता है. जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
लोगों की समस्याएं सुनते मेयर नवीन जैन
लोगों की समस्याएं सुनते मेयर नवीन जैन

ये भी पढ़ें- एक्सक्लूसिव: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नाम पर उठाया सवाल

सोमवार को कार्यक्रम में वार्ड-30 के श्यामनगर निवासी गौरव गोयल ने खाली सड़क पर कूड़ा डाले जाने की बात कही. घटिया चौराहे से फुलट्टी चौराहे तक गड्ढों की भरमार है. रोशन विहार महर्षिपुरम सिकंदरा में सफाईकर्मी झाड़ू नहीं लगाते हैं. गांधी नगर में सड़क पर सीवर बह रहा है. नगला परसोती निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जलभराव से सभी परेशान हैं. इसके अलावा लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं हो रही है. डोर-टू-डोर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. नालियों में गंदगी भरी हुई है. जल निगम की पाइपलाइन में पानी नहीं आता है. गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. मेनहोल खुला पड़ा है, जिससे हादसा हो सकता है. सड़क का निर्माण नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.