आगरा: ताजनगरी में एक अजब मामला सामने आया है. घर में आए दिन की क्लेश से परेशान पति ने पत्नी को पुल से धक्का देकर यमुना नदी में फेंक(husband throws wife in yamuna river) दिया और घर लौट आया. पति ने सोचा कि पत्नी डूबकर मर गई होगी मगर, किस्मत को और कुछ ही मंजूर था. यमुना में पत्नी जहां पर गिरी वहां पानी कम था इससे उसकी जान बच गई. अब पत्नी की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला सिकंदरा क्षेत्र के रूनकता का है.सिरसागंज (फिरोजाबाद) के नगला मदारी निवासी संतोषी की शादी आठ वर्ष पहले नारखी के खुशालपुर निवासी अरविंद से हुई थी. अरविंद सिलाई करता है और हाल में वह परिवार के साथ रनकता में किराए पर रहता है. अरविंद और संतोषी के दो बच्चे हैं. बात शुक्रवार की है जब अरविंद और संतोषी में विवाद हो गया. इससे पति अरविंद बाइक से पत्नी संतोषी को बटेश्वर घुमाने ले गया.
यह भी पढ़ें:नशे में धुत पिता ने दो मासूमों के साथ गंगा में लगाई छलांग, बच्चों की मौत
संतोषी के भाई चंद्रकांत ने सिकंदरा पुलिस को बताया कि बटेश्वर के पास यमुना के पुल पर बाइक रोकी और धोखे से बहन संतोषी को यमुना में फेंक दिया. इसके बाद अरविंद वापस आगरा आ गया. बहन संतोषी की किस्मत अच्छी थी क्योंकि जिस स्थान पर उसे फेंका गया वहां पानी कम था. मशक्कत से वह किनारे आ गई. यमुना किनारे खड़े लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया. स्थानीय लोगों से संतोषी ने मायके वालों को खबर दी. इस पर अरविंद को कॉल करके बहन संतोषी से बात कराने के लिए कहा लेकिन वह बहाने बनाता रहा. इसके बाद चंद्रकांत ने यूपी 112 पर घटना की सूचना दी. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि आरोपित पति अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:फांसी के फंदे पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, ऑनर किलिंग या आत्महत्या में उलझी पुलिस