ETV Bharat / city

आगराः बारिश से बिगड़े हालात शहर में घुटनों तक भरा पानी

ताजनगरी आगरा में बीते 24 घण्टे से लगातार बारिश हो रही है. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. यहां प्रशासन की स्मार्ट सिटी वाली व्यवस्थाओं का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि सांसद का निवास भी जलमग्न है.

बारिश से बिगड़े हालात शहर में घुटनों तक भरा पानी.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:33 PM IST

आगराः जिले में जल निकास की अव्यवस्था के चलते जलभराव की समस्या पिछले कई दशकों से चली आ रही है. सांसद भी अपने घर मे कैद होने को मजबूर हैं. वीआईपी रोड के आस-पास कई किमी. दूर तक सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है.

बारिश से बिगड़े हालात शहर में घुटनों तक भरा पानी.

जलभराव के चलते लोग काफी परेशान हैं. सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के सिपाही भी चौकी में कैद हुए दिखाई दिए. फिलहाल रविवार को अवकाश होने के चलते कोई भी अधिकारी जवाब देने सामने नहीं आया. लेकिन सांसद राजकुमार चाहर इसे प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः- उफान पर चंबल नदी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

दशकों से शहर में ये समस्या बनी हुई है वर्ष 2000 में डीएम द्वारा एक छोटा नाला बनवाया गया था. इस समय सारे नाले बुरी तरह से ध्वस्त हैं इनको बनवाने की आवश्यकता है.
-राजकुमार चाहर, सांसद

आगराः जिले में जल निकास की अव्यवस्था के चलते जलभराव की समस्या पिछले कई दशकों से चली आ रही है. सांसद भी अपने घर मे कैद होने को मजबूर हैं. वीआईपी रोड के आस-पास कई किमी. दूर तक सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है.

बारिश से बिगड़े हालात शहर में घुटनों तक भरा पानी.

जलभराव के चलते लोग काफी परेशान हैं. सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के सिपाही भी चौकी में कैद हुए दिखाई दिए. फिलहाल रविवार को अवकाश होने के चलते कोई भी अधिकारी जवाब देने सामने नहीं आया. लेकिन सांसद राजकुमार चाहर इसे प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः- उफान पर चंबल नदी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

दशकों से शहर में ये समस्या बनी हुई है वर्ष 2000 में डीएम द्वारा एक छोटा नाला बनवाया गया था. इस समय सारे नाले बुरी तरह से ध्वस्त हैं इनको बनवाने की आवश्यकता है.
-राजकुमार चाहर, सांसद

Intro:आगरा।ताजनगरी आगरा में बीते 24 घण्टे से लगातार थोड़ी थोड़ी देर पर हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं।यहां प्रशासन की स्मार्ट सिटी वाली व्यवस्थाओ का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि सांसद का निवास भी जलमग्न है और सांसद अपने घर मे कैद होने को मजबूर हो गए हैं।

Body:बता दे कि ताजनगरी आगरा में जलभराव की समस्या पिछले कई दशकों से चली आ रही है।यहां बारिश के पानी की निकासी के आजतक साधन उपयुक्त न हो पाए हैं।शहर का शायद ही कोई कोना ऐसा हो जहां जलभराव न होता हो।हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर निगम ने बारिश से पहले नालो की सिल्ट हटाने और जलभराव न होने की तमाम बातें कहीं थी पर ऐसा कुछ भी जमीनी तौर पर नही दिखाई दिया है।आज बारिश में जब आगरा की फतेहपुरसीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर के घर मे काफी पानी भर गया तो बारिश के चलते उन्हें घर मे कैद होना पड़ा।घर पर ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की।यहां यह भी बताते चले कि संसद राजकुमार चाहर का घर एयरफोर्स के मुख्य गेट के पास है और इस रोड को वीआईपी रोड भी कहा जाता है।आस पास कई किमी दूर तक सड़को पर घुटनो तक पानी भरा होने लोग काफी परेशान दिखाई दिए,यहां तक सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के सिपाही भी चौकी में कैद हुए दिखाई दिए।फिलहाल रविवार का अवकाश होने के चलते कोई अधिकारी इस बाबत जवाब देने सामने नही आया है लेकिन सांसद राजकुमार चाहर इसे प्रशाशन की लापरवाही मान रहे हैं।


बाईट राजकुमार चाहरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.