ETV Bharat / state

मां ने 8 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, सामने आयी दिल दहलाने वाली दास्तान

agra crime news: आगरा में मां ने देवर संग चल रहे अफेयरऔ में बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

ETV Bharat
लव अफेयर में मासूम की हत्या (photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 16 hours ago

Updated : 16 hours ago

आगरा: जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय लड़के की हत्या का पुलिस ने मंगलवार की शाम खुलासा कर दिया. पुलिस ने मासूम की हत्या के मामले में उसकी मां और चाचा को गिरफ्तार किया है. देवर और भाभी के प्रेम संबंध थे. मासूम ने मां और चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. दोनों को काली करतूत उजागर होने का डर था. इसलिए, घर में ही बेटे के सिर पर वार करके हत्या कर दी.

इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने उसका शव घर में छिपा दिया और उसके लापता होने की जानकारी दी. मासूम का शव तीन दिन बाद सोमवार सुबह मिला, तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. यूपी सरकार के स्वतंत्र राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति मंगलवार दोपहर पिनाहट के नया पुरा पहुंचे. उन्होंने बच्चे के परिवार को सांत्वना दी थी.

मामला पिनाहट क्षेत्र के गांव नयापुरा का है. नयापुरा निवासी करन प्रजापति हलवाई है. वह सूरत में काम करता है. घर पर उसकी पत्नी, बच्चे, भाई और परिजन रहते हैं. हलवाई करन प्रजापति ने 30 नवंबर को पिनाहट थाना पुलिन को 8 वर्षीय बेटे रौनक के 29 नवंबर की शाम घर के बाहर खेलते समय लापता होने की सूचना दी थी. इस पर पुलिस ने रौनक के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन, पुलिस को छानबीन के दौरान सोमवार की सुबह 8 साल के रौनक का शव बोरे में बंद मिला. बच्चे के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे. फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट टीम ने सबूत जुटाए थे.

इसे भी पढ़ें- हिस्से में किचन न मिलने पर होता था विवाद, कमरे में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या

डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि आठ वर्षीय रौनक की हत्या के मामले में उसकी मां यशोदा और चाचा भानु को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अभियुक्त भानू ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसके अपनी भाभी यशोदा से अवैध संबंध थे. भतीजे रौनक ने उनको आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. दोनों को डर था कि कहीं वो उनके इस रिश्ते की जानकारी पिता करन को न दे दे.

इसलिए, उसकी हत्या की प्लांनिंग की. योजना के तहत रौनक को बहाने से अपने साथ ले गया. दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसका शव जूट के बोरे में बंद करके छत पर छिपा दिया. इसके बाद 2 दिसंबर की सुबह 4 बजे भानु और यशोदा ने छत से रौनक का शव निकाला और घर के पीछे फेंक दिया.

यह भी पढ़ें-बुलंदशहर में मासूम की पटककर हत्या; मां के पास सो रही थी 3 माह की बच्ची, महिला गिरफ्तार

आगरा: जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय लड़के की हत्या का पुलिस ने मंगलवार की शाम खुलासा कर दिया. पुलिस ने मासूम की हत्या के मामले में उसकी मां और चाचा को गिरफ्तार किया है. देवर और भाभी के प्रेम संबंध थे. मासूम ने मां और चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. दोनों को काली करतूत उजागर होने का डर था. इसलिए, घर में ही बेटे के सिर पर वार करके हत्या कर दी.

इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने उसका शव घर में छिपा दिया और उसके लापता होने की जानकारी दी. मासूम का शव तीन दिन बाद सोमवार सुबह मिला, तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. यूपी सरकार के स्वतंत्र राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति मंगलवार दोपहर पिनाहट के नया पुरा पहुंचे. उन्होंने बच्चे के परिवार को सांत्वना दी थी.

मामला पिनाहट क्षेत्र के गांव नयापुरा का है. नयापुरा निवासी करन प्रजापति हलवाई है. वह सूरत में काम करता है. घर पर उसकी पत्नी, बच्चे, भाई और परिजन रहते हैं. हलवाई करन प्रजापति ने 30 नवंबर को पिनाहट थाना पुलिन को 8 वर्षीय बेटे रौनक के 29 नवंबर की शाम घर के बाहर खेलते समय लापता होने की सूचना दी थी. इस पर पुलिस ने रौनक के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन, पुलिस को छानबीन के दौरान सोमवार की सुबह 8 साल के रौनक का शव बोरे में बंद मिला. बच्चे के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे. फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट टीम ने सबूत जुटाए थे.

इसे भी पढ़ें- हिस्से में किचन न मिलने पर होता था विवाद, कमरे में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या

डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि आठ वर्षीय रौनक की हत्या के मामले में उसकी मां यशोदा और चाचा भानु को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अभियुक्त भानू ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसके अपनी भाभी यशोदा से अवैध संबंध थे. भतीजे रौनक ने उनको आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. दोनों को डर था कि कहीं वो उनके इस रिश्ते की जानकारी पिता करन को न दे दे.

इसलिए, उसकी हत्या की प्लांनिंग की. योजना के तहत रौनक को बहाने से अपने साथ ले गया. दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसका शव जूट के बोरे में बंद करके छत पर छिपा दिया. इसके बाद 2 दिसंबर की सुबह 4 बजे भानु और यशोदा ने छत से रौनक का शव निकाला और घर के पीछे फेंक दिया.

यह भी पढ़ें-बुलंदशहर में मासूम की पटककर हत्या; मां के पास सो रही थी 3 माह की बच्ची, महिला गिरफ्तार

Last Updated : 16 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.